नगर के मुख्य मार्गों पर नही रहेगा कूड़ा कचरा दिन रात होगी सफाई : सभापति

नगर परिषद क्षेत्र में अब साफ सफाई का दायरा बढ़ाया जाएगा.

By SATISH KUMAR | April 22, 2025 9:06 PM

नरकटियागंज. नगर परिषद क्षेत्र में अब साफ सफाई का दायरा बढ़ाया जाएगा. पहले जहां रात में सफाई कार्य नही होता था वहां अब रात में भी अतिरिक्त सफाई कर्मियों को लगाकर साफ सफाई कराया जाएगा. नगर परिषद क्षेत्र में गंदगी का अंबार नही लगे मंगलवार को सशक्त स्थायी समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया. बैठक की अध्यक्षता करते हुए सभापति रीना देवी ने कहा कि हमें अपने शहर के कोने कोने को साफ सफाई के मामले में आगे बढ़ाना है. गंदगी का नामोनिशान नही रहे सभी को मिलजुल कर प्रयास करना है. शहर के दक्षिण दिशा में स्थित सिद्धि विनायक मंदिर रोड एवं हरदिया चौक रोड तथा उत्तर दिशा स्थित अस्पताल रोड और बलथर रोड का नियमित रूप से साफ सफाई करवाये जाने पर सशक्त स्थायी समिति ने मंहर लगायी. बैठक में मुख्य बाजार सब्जी मंडी में पहले की तरह रात में भी नियमित साफ सफाई करये जाने पर सहमति बनी. सभापति ने कहा कि नगर के रजिस्ट्री कचहरी स्थित शौचालय इधर कई दिनों से बंद पड़ा हुआ है. संवेदक को उसको हर हाल में शौचालय को खोलने का निर्देश दिया गया है. उन्होने बताया कि शौचालय उपयोगी है लेकिन हमेशा बंद रहने की शिकायत मिल रही है. ऐसा नही चलेगा. बैठक में आरओबी पर बंद पड़े लाईट, चापाकल मरम्मती, विशेष सफाई अभियान के तहत सार्वजनिक स्थलों की साफ सफाई आदि के बारे में विस्तृत चर्चा की गयी.मौके पर उपसभापति पूनम देवी कार्यपालक पदाधिकारी उपेंद्र कुमार सिन्हा, सशक्त स्थाई समिति सदस्य अंचला देवी व रिंकू देवी, अनुपमा वर्मा, कर्मी मीनाक्षी कुमारी आदि मौजूद रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है