पचरौता जंगल से गांजा जब्त, तस्कर फरार

भंगहा पुलिस और 44 बटालियन के एसएसबी जवानों की संयुक्त कार्रवाई में पचरौता जंगल से पीलर संख्या 428/2 के समीप से 2 किलो गांजा को जब्त किया गया है.

By SATISH KUMAR | August 29, 2025 9:00 PM

मैनाटांड़/इनरवा : भंगहा पुलिस और 44 बटालियन के एसएसबी जवानों की संयुक्त कार्रवाई में पचरौता जंगल से पीलर संख्या 428/2 के समीप से 2 किलो गांजा को जब्त किया गया है. मौके से तस्कर फरार बताया जाता है. भंगहा थानाध्यक्ष रौशन कुमार ने बताया कि सूचना मिली की नेपाल से एक संदिग्ध मादक पदार्थ लेकर जंगल के रास्ते आ रहा है. सूचना पर की गई कार्रवाई में साइकिल पर से झोला में 2 किलो गांजा बरामद किया गया. इधर पुलिस और जवानों को देख संदिग्ध बंडल फेंक जंगल की ओर भाग गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि गांजा जब्त कर आगे कार्रवाई की जा रही है. इधर जब्त गांजा कि कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगभग 80 हजार रुपया की गई है. इस संबंध में अज्ञात के विरुद्ध केस दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है