कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच हुआ गणेश प्रतिमा का विसर्जन

नगर के विभिन्न जगहों पर आयोजित गणेश पूजा के बाद प्रतिमा विसर्जन शुरू कर दिया गया है.

By SATISH KUMAR | August 30, 2025 6:22 PM

नरकटियागंज. नगर के विभिन्न जगहों पर आयोजित गणेश पूजा के बाद प्रतिमा विसर्जन शुरू कर दिया गया है. देर शाम नगर के पुरानी बाजार, प्रकाश नगर, चीनी मिल, ब्लॉक रोड, शिवगंज चौक समेत अन्य जगहो पर स्थापित प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया. पुरानी बाजार से निकली प्रतिमा विसर्जन यात्रा में काफी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए. मेन रोड होते हुए शिवगंज रोड आदि स्थानों निकली यात्रा की निगाहबानी खुद थानाध्यक्ष ज्वाला कुमार सिंह कर रहे थे. थानाध्यक्ष ने बताया कि किसी प्रकार का उपद्रव नही हो पूजा कमेटियों को सख्त चेतावनी दी गयी है. जुलूस में शामिल युवाओ पर नजर रखी जा रही है. पूजा कमेटियों के अध्यक्ष के साथ प्रतिमाओं का विसर्जन कराया गया है. बता दें कि नगर में कुल दस स्थानों पर गणेश पूजा का आयोजन इस बार हुआ है. इनमें से आधे जगहों पर विसर्जन करा लिया गया. जबकि अन्य जगहों पर विसर्जन कराया जा रहा है. विसर्जन के दौरान युवाओं ने एक दूसरे को जहां अबीर लगाया. वहीं पटाखे छोड़ भगवान गणपति के जयकोर लगाये. गणपत्ति बप्पा मौर्या अगले बरस तू जल्दी आ के जयघोष से पूरा का पूरा शहर गूंजता रहा. विसर्जन के दौरान एसआई राजेश कुमार, राकेश कुमार,उपसभापति प्रतिनिधि संतोष राज, कुणाल जायसवाल, सागर राज समेत पूजा कमेटियों के अध्यक्ष व मेंबर मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है