गंडक नदी का जलस्तर बढ़ा, कटावरोधी कार्य धंसने लगा

गंडक नदी में पानी बढ़ने के साथ ही बगहा शहर के आनंद नगर मोहल्ला पर गंडक नदी के पानी का दबाव हल्का बढ़ गया है.

By Prabhat Khabar | March 28, 2024 9:07 PM

बगहा. गंडक नदी में पानी बढ़ने के साथ ही बगहा शहर के आनंद नगर मोहल्ला पर गंडक नदी के पानी का दबाव हल्का बढ़ गया है. जिसके चलते बांधा गया बांध धसने लगा है. वही दूसरी ओर गंडक दियारा में लगे गेहूं की फसल गंडक नदी में कट विलीन हो गया है. जिससे किसानों की परेशानी बढ़ गयी है. प्राप्त समाचार के अनुसार बगहा शहर के वार्ड नंबर 16 आनंद नगर स्थित गंडक नदी का जलस्तर बढ़ गया है. प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. जिसके चलते बांधा गया बांध अब पानी का दबाव होने के चलते धसने लगा है. क्योंकि पहाड़ों पर बारिश होने के चलते गंडक नदी में पानी बढ़ गया है और आसपास के मोहल्ला के लोग बांध धंसने के कारण परेशान है और कटाव रोधी कार्य करने की यहां भी मांग कर रहे हैं. गंडक नदी में गिर रहा है गेहूं का फसल पहाड़ पर बारिश होने के चलते गंडक नदी में अचानक पानी बढ़ गया है. जिसके चलते गंडक दियारा में किसानों द्वारा लगाया गया गेहूं का फसल जो पकने के कगार पर है वह गंडक नदी में गिर विलीन हो रहा है. कटाव के चलते किसान काफी परेशान है कि अब गंडक नदी हम लोगों के बाल बच्चे का दो जून की रोटी मिल सकता है लेकिन गंडक नदी के कटाव के चलते पकने के कगार पर गेहूं का फसल गंडक नदी में विलीन हो रहा है. किसान साहेब अंसारी, साबिर अंसारी, महंत गोड़ ने बताया कि लगभग आधा दर्जन हम लोगों का गेहूं का फसल गंडक नदी में गिर रहा है. जिससे आर्थिक क्षति और पेट का निवाला नदी में विलीन होते देख उनके परिवार में मायूसी छाया हुआ है. किसान कहते है कि बीज और खाद खरीद कर गेहूं का खेती किया था. लेकिन वह भी खेती गंडक की कटाव में विलीन हो गया. वही दूसरी ओर तटबंध बनाने की मांग करने वाले मोहल्लेवासियों में क्रमश: वासुदेव साहनी, रामप्रवेश साहनी, कन्हैया शर्मा, सलामत मियां, मोहन प्रसाद, नागेंद्र साहनी, रामचंद्र साहनी, अशर्फी राम, नरेश राम, मदन राम, जोगिंदर राम आदि शामिल है.

Next Article

Exit mobile version