साइबर अपराधी गिरोह का फरार सदस्य गिरफ्तार

साइबर अपराधी गिरोह के फरार सदस्य को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उसके पास से दो मोबाइल एवं एक एटीएम कार्ड बरामद किया गया है.

By SATISH KUMAR | August 28, 2025 6:38 PM

बेतिया. साइबर अपराधी गिरोह के फरार सदस्य को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उसके पास से दो मोबाइल एवं एक एटीएम कार्ड बरामद किया गया है. गिरफ्तार अपराधी मझौलिया थाना क्षेत्र के जौकटिया चौबे टोला निवासी वशिम अंसारी उर्फ लड्डू है. साइबर डीएसपी गौतम शरण ओमी ने बताया कि विगत 16 जुलाई को बेतिया शहर में साइबर अपराधियों के आने की सूचना पर पुलिस ने जाल बिछाते हुए चार साइबर अपराधियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की थी. उनके पास से दो लाख 68 हजार 300 रुपये नगद तीन मोबाइल एवं प्रयुक्त एक चार पहिया वाहन भी जब्त किया गया था. गिरफ्तार अपराधियों के निशानदेही पर फरार हुए सदस्यों के ठिकाने पर लगातार छापामारी की जा रही थी. इसी बीच उक्त कांड के एक अन्य फरार प्राथमिकी अभियुक्त वाशिम अंसारी उर्फ लड्डू, को गिरफ्तार कर लिया गया है. गिरफ्तार आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है