आज से 17 मई तक पूर्वाह्न 6:30 से 11:30 बजे तक ही संचालित सभी सरकारी व निजी स्कूल
जिलाधिकारी दिनेश कुमार राय के निदेशानुसार कल 13 से 17 मई तक जिले के प्री स्कूल सभी सरकारी एवं निजी विद्यालय पूर्वाह्न 6:30 से 11:30 बजे तक ही संचालित किए जायेंगे.
बेतिया. जिला शिक्षा अधिकारी मनीष कुमार सिंह ने बताया कि अत्यधिक गर्मी अर्थात हिट बेव से बच्चों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की आशंका को लेकर जिलाधिकारी दिनेश कुमार राय के निदेशानुसार कल 13 से 17 मई तक जिले के प्री स्कूल सभी सरकारी एवं निजी विद्यालय पूर्वाह्न 6:30 से 11:30 बजे तक ही संचालित किए जायेंगे. सभी विद्यालयों के प्राचार्य/प्रधानाध्यापक इसका अचूक रूप से अनुपालन सुनिश्चित करेंगे. यहां उल्लेखनीय है कि विभागीय आदेशानुसार अब तक विद्यालयों का संचालन पूर्वाह्न 6: 30 से अपराह्न 12:30 तक होने से विद्यार्थियों और शिक्षक शिक्षिकाओं को भी चिलचिलाती धूप में घर लौटने की विवशता के कारण आए दिन हिट वेब और लू के चपेट में आ रहे थे. विद्यालयों की संचालन अवधि एक घंटा कम होने से सबको बड़ी राहत मिली है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
