ऑनलाइन रुपये भेजने का फेक मैसेज के जरिये 1.5 लाख की ठगी
अपने को नरकटियागंज एसएसबी कैंप का स्टाफ बताकर एक साइबर अपराधी ने ऑनलाइन रुपये का फेक मैसेज भेजते हुए नरेंद्र झा से एक लाख पांच हजार रुपये ठग लिया है.
बेतिया. अपने को नरकटियागंज एसएसबी कैंप का स्टाफ बताकर एक साइबर अपराधी ने ऑनलाइन रुपये का फेक मैसेज भेजते हुए नरेंद्र झा से एक लाख पांच हजार रुपये ठग लिया है. इस मामले में कैलाशपुरी हजमा टोला बानुछापर निवासी नरेंद्र झा ने साइबर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. साइबर डीएसपी गौतम शरण ओमी ने बताया कि पीड़ित नरेंद्र झा की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. मामले की जांच की जा रही है. दर्ज प्राथमिकी में श्री झा ने बताया है कि उनके मोबाइल फोन पर एक नंबर से कुछ दिनों से जलावन के लिए कॉल आ रहा था. कॉल करने वाला खुद को एसएसबी कैंप नरकटियागंज का स्टाफ बता रहा था. भाड़े के ट्रैक्टर से एसएसबी कैंप में जलावन भेजा गया. भाड़े सहित जलावन की राशि 24 हजार में तय हुई. फोन करने वाले ने पेमेंट के लिए अकाउंट नंबर मांगा. इसके बाद उसने ऑनलाइन 15 हजार रुपये भेजने का फेक मैसेज किया. फिर नौ हजार की जगह 90 हजार रुपये भेजने का फेक मैसेज भेजा. थोड़ी देर के बाद बताया कि गलती से ज्यादा रुपये चला गया है. इसे वापस कर दे, नहीं तो मेरी नौकरी चली जाएगी. तब नरेंद्र झां ने 45-45 हजार रुपये दो बार में वापस कर दिया. तब उसने एक बार में पेमेंट करने की बात कह 15 हजार रुपये अपने खाता में वापस मंगा लिया. फिर 24 हजार रुपये भेजने का फेक मैसेज भेजा. तब नरेंद्र झा को संदेह हुआ और वे एसएसबी कैंप गए. वहां जाने के बाद पता चला कि उनके साथ धोखाधड़ी हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
