फर्जी हस्ताक्षर मामले में जीएमएचपी कॉलेज के पूर्व प्राचार्य को हिरासत में ली पुलिस
जीएमएचपी कॉलेज के पूर्व प्राचार्य बबुआ जी सिंह को एक लेटर पर तत्कालीन एसडीएम के फर्जी हस्ताक्षर के मामले में पटखौली थाना की पुलिस ने बुधवार की देर शाम हिरासत में ले लिया है.
बगहा. जीएमएचपी कॉलेज के पूर्व प्राचार्य बबुआ जी सिंह को एक लेटर पर तत्कालीन एसडीएम के फर्जी हस्ताक्षर के मामले में पटखौली थाना की पुलिस ने बुधवार की देर शाम हिरासत में ले लिया है. हालांकि देर रात गहन पूछताछ के बाद नोटिस के बॉन्ड पर उन्हें छोड़ा गया. उक्त मामला जीएमएचपी कॉलेज बगहा दो के एक जांच से जुड़ा हुआ है. बुधवार को जीएमएचपी कॉलेज के पूर्व प्राचार्य बबुआ जी सिंह कॉलेज के जांच से जुड़े एक लेटर लेकर अनुमंडल कार्यालय में एसडीएम गौरव कुमार से मिल कर दिया. जिसमें तत्कालीन एसडीएम अनुपमा सिंह का हस्ताक्षर था. लेटर में कॉलेज से जुड़े एक मामले में जांच की करने की बात कही गयी थी. हालांकि लेटर में ओवरराइटिंग की स्थिति थी. जिसे देख एसडीएम को लेटर संदिग्ध लगा एवं लेटर की जांच की गयी. जांच के बाद पाया गया कि लेटर फर्जी है. जिसको एसडीएम ने गंभीरता से लेते हुए पटखौली थाना को सूचित कर पर्व प्राचार्य को पुलिस के हिरासत में दे दिया. साथ ही एसडीएम के निर्देश के आलोक में अवर निर्वाचन पदाधिकारी सह कार्यपालक दंडाधिकारी अभिनव कुमार के द्वारा पटखौली थाने में प्राथमिकी दर्ज कराया गया था. इस संदर्भ में पटखौली थानाध्यक्ष हृदयानंद सिंह ने बताया कि दर्ज मामले में 5 साल से कम की सजा है. ऐसे में पूर्व प्राचार्य बबुआ जी सिंह को नोटिस देकर एवं पूछताछ के बाद देर रात रिहा दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
