Bettiah : किसान पर हमला करने वाले नर बाघ का वन कर्मियों ने किया रेस्क्यू

वाल्मीकि व्याघ्र परियोजना के रेस्क्यू दल द्वारा हमलावर बाघ का मंगलवार की सुबह सफल तरीके से रेस्क्यू कर लिया गया.

By ISRAEL ANSARI | August 12, 2025 5:02 PM

घटनास्थल के समीप गन्ना के खेत से ट्रेंकुलाइज कर बाघ किया गया बेहोश

मृत किसान के आश्रितों को 10 लाख रुपये मुआवजा राशि दी गयी

फोटो:6,7.

कैप्शन:6. ट्रेंकुलाइजर से बाघ को बेहोश करते वनकर्मी

7. रेस्क्यू के बाद पिंजरे में बंद बाघ

रामनगर.

वाल्मीकि व्याघ्र परियोजना के रेस्क्यू दल द्वारा हमलावर बाघ का मंगलवार की सुबह सफल तरीके से रेस्क्यू कर लिया गया. इससे दहशत में जी रहे ग्रामीणों ने चैन की सांस ली. सुबह करीब 7:30 बजे घटनास्थल के समीप गन्ना के खेत से ट्रेंकुलाइज कर नर बाघ को बेहोश किया गया. उसकी उम्र करीब 11 से 12 वर्ष है. मंगुराहा जंगल के उपचार केंद्र में नर बाघ का वन संरक्षक-सह क्षेत्र निदेशक डॉ. नेशामनी के और उप निदेशक प्रमंडल 1 की उपस्थिति में पशु चिकित्सक दल के द्वारा शारीरिक परीक्षण किया गया. इसमें पाया गया कि उक्त बाघ का उम्र अधिक है. साथ ही उसे खून की कमी एवं कमजोरी अवस्था में पाया गया है. उसे बेहतर चिकित्सीय उपचार के लिए संजय गांधी जैविक उद्यान पटना स्थानांतरित किया जाएगा. इस नर बाघ का मूल अधिवास नेपाल के माडी जंगल क्षेत्र होने का सूचना प्राप्त हुई है. वहीं मृतक के आश्रितों को सहायता राशि 10 लाख रुपये की भुगतान के लिए त्वरित कार्रवाई की गयी है. गौरतलब हो कि सोमवार की सुबह करीब 10 बजे पूर्वाह्न में गोबर्धना वन प्रक्षेत्र जंगल से सटे घोडाघाट खैरहनी गांव के समीप नरिया सरेह में किसान पुजारी मथुरा महतो धान की सोहनी कर रहे थे. कुछ देर बाद एकाएक उक्त किसान गायब हो गया. वन कर्मियों के साथ रेस्क्यू वाहन के मदद से पुजारी मथुरा महतो के पार्थिव शरीर (मृत अवस्था में) को झाड़ी से बरामद किया गया.

चार वर्षो में एक दर्जन लोगों को बाघ ने मारा

बीते चार वर्षों में लगभग एक दर्जन लोगों की मौत बाघ के हमले में हो चुकी है. वर्ष 2022 के अक्टूबर महीने में नौ लोगों की जान ले चुके बाघ को मार गिराया गया था. यह पहला मौका था जब किसी बाघ को गोली मारने का आदेश दिया गया था. उस बाघ ने पिछले कई महीनों से आतंक मचा रखा था. उसने करीब 10 लोगों को अपना शिकार बनाया था. जिसमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं. इसमें से 9 लोगों की मौत हो गयी थी. अंतिम में बाघ ने रामनगर के बलुआ गांव में एक महिला और सात वर्षीय बच्चे को मार दिया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है