Bettiah:बाढ़ एक्सपर्ट व मुख्य अभियंता ने पीपी तटबंध का किया निरीक्षण
जलस्तर में वृद्धि को लेकर गुरुवार को बाढ़ एक्सपर्ट अब्दुल हमीद और गोपालगंज के मुख्य अभियंता प्रमोद कुमार ने संयुक्त रूप से किया.
मधुबनी. जल संसाधन विभाग के बाढ़ एक्सपर्ट व मुख्य अभियंता ने पीपी तटबंध का निरीक्षण गंडक नदी के जलस्तर में वृद्धि को लेकर गुरुवार को बाढ़ एक्सपर्ट अब्दुल हमीद और गोपालगंज के मुख्य अभियंता प्रमोद कुमार ने संयुक्त रूप से किया. उन्होंने कहा कि जीएच प्रभाग से लेकर 16.10 किमी तक निरीक्षण किया गया. बाढ़ एक्सपर्ट ने कहा कि गंडक नदी का जलस्तर 1 लाख 58 हजार क्यूसेक बढ़ा है और भी जलस्तर में वृद्धि हो सकती है. नेपाल के पोखरा में बारिश हुई. सभी अभियंता को नदी का निगरानी करने का निर्देश दिया गया है. किसी भी अतिसंवेदनशील बिंदु पर कोई खतरा नहीं है. तटबंध सुरक्षित है. कहीं भी कटाव व दबाव नहीं है. मौके पर अधीक्षण अभियंता धनंजय कुमार, कार्यपालक अभियंता राजेश कुमार, विजय कुमार पाल, सहायक अभियंता रवि कुमार ठाकुराई, प्रिंस कुमार यादव, पंकज कुमार, जेई मो. नूर शम्स, अभिषेक तिवारी,जिवन प्रकाश, करण कुमार आदि मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
