पश्चिम चंपारण में नदी व पोखरे में डूबने से पांच बच्चों की मौत
जिले के नरकटियागंज में चार बच्चे व कुमारबाग में एक बच्ची की डूबने से शुक्रवार को मौत हो गई.
नरकटियागंज/चनपटिया
बताया गया कि चारों बच्चे नमाज के बाद एक साथ मोबाइल पर गेम खेल रहे थे और फिर बिना किसी को बताए गोपाला ब्रह्मस्थान के समीप हड़बोड़ा नदी में नहाने चले गए. स्थानीय प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, एक अन्य बच्चा भी उनके साथ था, लेकिन वह नदी में नहीं उतरा. नहाने के दौरान सभी चार बच्चे पानी के तेज बहाव में फंसकर डूबने लगे. किनारे पर खड़े बच्चे ने शोर मचाया, तो आस-पास के लोग और परिजन दौड़े-दौड़े नदी तट पर पहुंचे. स्थानीय युवकों और गोताखोरों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू हुआ.सबसे पहले आसिफ का शव निकाला गया, फिर क्रमशः इरशाद, रिजवान और अंत में दिलशाद के शव को बाहर लाया गया. तीन शव बरामद होने के बाद प्रशासन ने शिकारपुर गांव से प्रशिक्षित गोताखोरों को बुलाया, जिन्होंने दिलशाद के शव को खोज निकाला. घटनास्थल पर एसडीपीओ जयप्रकाश सिंह, सीओ सुधांशु शेखर, थानाध्यक्ष ज्वाला कुमार सिंह, अपर थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार आरओ अशोक कुमार सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा. अधिकारियों ने घटना की गंभीरता को देखते हुए मौके पर पूरी जांच पड़ताल की. सीओ सुधांशु शेखर ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है. इसके बाद आपदा प्रबंधन के तहत परिजनों को नियमानुसार मुआवजा दिया जाएगा.
———
ननिहाल आई थी मासूम चनपटिया. कुमारबाग थाना क्षेत्र के पूर्वी चौबे टोला वार्ड संख्या-12 में हनी कुमार (4) की पोखरा में डूबने से मौत हो गई. हनी घोघा गांव निवासी मनोरंजन ठाकुर की पुत्री थी. वह अपनी नानी के घर कुमारबाग के पूर्वी चौबे टोला गांव आयी थी. पंचायत के मुखिया दीपू कुमार सिंह ने बताया कि वह गांव के बच्चों के साथ सरेह में बकरी चराने गई थी, जहां पोखरा में पैर फिसलने से हनी गिर गयी. जिससे गहरे पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई. उन्होंने बताया कि बच्चों के शोर मचाने के बाद पहुंचे ग्रामीणों ने मृत बच्ची को पोखरा से बाहर निकाला. तबतक उसकी मौत हो चुकी थी. सूचना पर पहुंची कुमारबाग पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
