profilePicture

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इंटर में नामांकन के लिए जारी की पहली चयन सूची

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इंटरमीडिएट नामांकन की पहली सूची बुधवार को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा जारी कर दी गई है.

By SATISH KUMAR | June 4, 2025 6:38 PM
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इंटर में नामांकन के लिए जारी की पहली चयन सूची

बेतिया. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इंटरमीडिएट नामांकन की पहली सूची बुधवार को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा जारी कर दी गई है.बोर्ड से संबद्ध इंटर स्तरीय शिक्षण संस्थानों में नामांकन के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए थे.यह प्रक्रिया ऑनलाइन फेसीलीटेशन सिस्टम फॉर स्टूडेंट्स (ओएफएसएस) के माध्यम से हुई थी.प्राप्त आवेदनों के आधार पर पहली चयन सूची 4 जून बुधवार को जारी कर दी गई है. पहली सूची में शामिल विद्यार्थियों का नामांकन 4 से 10 जून तक निर्धारित किया गया है.विद्यार्थियों को उनके माध्यमिक परीक्षा में प्राप्त अंकों, आरक्षण कोटि और चुने गए संस्थान व संकाय के विकल्प के आधार पर नामांकन मिलेगा. नामांकन के बाद हर दिन की जानकारी अगले दिन अनिवार्य रूप से ओएफएसएस पोर्टल पर अपडेट करनी होगी. नामांकन अवधि में सभी इंटर स्तरीय शिक्षण संस्थानों के प्रधानाध्यापक, प्रभारी प्रधानाध्यापक और शिक्षकेत्तर कर्मियों की उपस्थिति अनिवार्य रहेगी. नामांकन से जुड़ी सभी जिम्मेदारियां निभाएंगे. पर्याप्त काउंटर और अन्य व्यवस्थाएं सुनिश्चित करनी होंगी. इसके लिए जरूरत के अनुसार अन्य शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति भी करनी होगी. विद्यार्थियों की सुविधा के लिए भीड़ से बचाव जरूरी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version