गैस सिलेंडर लीक होने से लगी आग, तीन लाख कैस व चार लोगों के घर जले

अंचल के फुलिया खांड पंचायत के वार्ड नंबर सात में गैस सिलेंडर लीक होने से आग लग गई.

By SATISH KUMAR | August 16, 2025 6:19 PM

बैरिया.अंचल के फुलिया खांड पंचायत के वार्ड नंबर सात में गैस सिलेंडर लीक होने से आग लग गई. देखते ही देखते आग विकराल रूप धारण कर लिया और चार घर खाक हो गये. देखते देखते तीन लाख कैस सहित लाखों की सभी संपत्ति जलकर राख हो गए. इस आग लगी में हीरा राम, राकेश राम, धुरण राम व कलावती देवी के घर जलकर राख हो गये. ग्रामीणों के अनुसार धुरन राम की पत्नी सुशीला देवी शनिवार की रात्रि करीब 8 बजे खाना बना रही थी. इस दौरान गैस सिलेंडर लीक हो गया. जिसकी वजह से आग पकड़ लिया. इस आग लगी में उनका 3 लाख कैस रुपये समेत सभी संपत्ति जलकर राख हो गई. आग लगने से गहना, कपड़ा, बर्तन, अनाज समेत फूस की बने झोपड़ी भी जल कर राख हो गये. आग लगी के बाद पीड़ित परिवार बेघर हो गए हैं. घटना की सूचना पर फुलियाखांड पंचायत के मुखिया रीता देवी और सरपंच तारकेश्वर सिंह के द्वारा राहत तिरपाल और राहत सामग्री का वितरण किया. वही बीडीसी पति वीरेन्द्र यादव ने आर्थिक मदद किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है