युवती के अपहरण मामले में एफआइआर दर्ज

स्थानीय थाना क्षेत्र के एक गांव से युवती के अपहरण मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर लिया है.

By SATISH KUMAR | July 4, 2025 6:28 PM

नौतन. स्थानीय थाना क्षेत्र के एक गांव से युवती के अपहरण मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर लिया है. इस बावत युवती की मां ने थाने में आवेदन देकर चार लोगों को नामजद बनाते हुए पुलिस को बताईं कि बीते चौबीस जून की रात्रि करीब आठ बजे बरियारपुर के संतोष यादव ने उनकी लड़की का अपहरण कर भाग गए. जब वह अपहरणकर्ता के परिजन ठग यादव, महंथ यादव, शत्रुध्न यादव के पास शिकायत लेकर गईं, तो बोलें कि अगले दिन उनकी लड़की को वापस कर देंगे. लेकिन अब पुछने पर सभी गाली गलौज करने में उतारू है. वहीं थाने पर शिकायत करने पर जान मारने की धमकी दिए हैं. थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार पासवान ने बताया कि आवेदन के आलोक में कांड दर्ज कर पुलिस मामले को गंभीरता से लेते हुए युवती की बरामदगी व आरोपियों की गिरफ्तारी में जुट गई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है