दहेज उत्पीड़न मामले में प्राथमिकी दर्ज, दो गिरफ्तार

स्थानीय पुलिस ने एक विवाहिता से दहेज उत्पीड़न मामले में उसके ससुराल पक्ष के छह लोगों को नामजद किया है.

By SATISH KUMAR | July 14, 2025 5:52 PM

रामनगर. स्थानीय पुलिस ने एक विवाहिता से दहेज उत्पीड़न मामले में उसके ससुराल पक्ष के छह लोगों को नामजद किया है. थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि बड़गो डीह निवासी नौशाद आलम की पत्नी साजिया प्रवीण ने लिखित आवेदन देकर बताया है कि उसका निकाह सात साल पहले नौशाद आलम से हुआ. निकाह के बाद सब ठीक चला. लेकिन पांच लाख दहेज मांगा गया. नहीं देने पर मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करने लगे. वहीं बीते आठ जुलाई की रात में देवर गलत नियत से जबरदस्ती करने लगे. कपड़ा फाड़ दिया. छत से धकेल दिया. फिर मारा पीटा. पेटी तोड़ मोबाइल व सामान निकाल लिए. आरोपियों में इमरोज आलम, तमन्ना खातून, जफरुन नेशा, मो. अली, रोशन खातून शामिल रहे. पूर्व पंचायती के बावजूद ऐसी घटना हुई. थानाध्यक्ष ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज करते हुए दो अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है