Bettiah : महिला से मारपीट व छिनतई मामले में प्राथमिकी दर्ज

पुलिस ने जीएमसीएच बेतिया में एक महिला के फर्द बयान पर इनार-बरवा के सात लोगों को नामजद किया है.

By ISRAEL ANSARI | July 13, 2025 4:43 PM

रामनगर.

पुलिस ने जीएमसीएच बेतिया में एक महिला के फर्द बयान पर इनार-बरवा के सात लोगों को नामजद किया है. थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि बैरिया थाना के सरैया निवासी ने जीएमसीएच बेतिया में पुलिस पदाधिकारी के सामने सलमा खातून पति हनीफ देवान फर्द बयान में उल्लेख है कि 13 जून को उसके भतीजा जिसकी शादी इनार-बरवा में 2 साल पहले मुमताज देवान की बेटी शल्या खातून से हुआ. छह माह से मायके में थी. 11 जून को जब वे भतीजा की बहु को लाने इनार-बरवा गयी तो इतने में आरोपी एजाज आलम, फैयाज आलम, सरफराज आलम, हसनतारा खातून, साबिर देवान, नुरेशा खातून, मुमताज देवान एक राय होकर सिर फोड़ दिया. आंख पर मारकर जख्मी कर दिया. भाभी को मारकर अधमरा कर दिया. उनकी स्कॉर्पियो गाड़ी बर्बाद कर दिया. साथ ही 40 हजार का गहना छीन लिया. इलाज के लिए जीएमसीएच बेतिया आए. थानाध्यक्ष ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन जारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है