Bettiah : शादी की नीयत से नाबालिग को भगाने की प्राथमिकी दर्ज
थाना क्षेत्र के एक पीड़ित मां ने वाल्मीकिनगर थाना में अपनी नाबालिग पुत्री को शादी की नीयत से भगा ले जाने की प्राथमिकी दर्ज कराई है.
वाल्मीकिनगर. थाना क्षेत्र के एक पीड़ित मां ने वाल्मीकिनगर थाना में अपनी नाबालिग पुत्री को शादी की नीयत से भगा ले जाने की प्राथमिकी दर्ज कराई है. बताया कि 29 अक्टूबर की शाम उसकी पुत्री दुकान से सामान लाने गयी थी, किंतु देर रात तक घर वापस नहीं लौटी. काफी खोजबीन के बाद पता चला कि सुकई मुसहर, गीता देवी, सूरज मुसहर सभी रोहुआ टोला निवासी और कृष्णा दास बंगाली कॉलोनी भेड़िहारी निवासी के द्वारा उसकी 14 वर्षीय नाबालिग लड़की को शादी की नीयत से भगा दिया गया है. पूछताछ करने पर आरोपी मारपीट पर उतारू हो गये. पीड़ित ने आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. इस बाबत वाल्मीकिनगर थानाध्यक्ष मुकेश चंद्र कुमर ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
