नकली उत्पाद बिक्री मामले में दो दुकान संचालक पर प्राथमिकी दर्ज
शहर में नकली हार्पिक बेचने मामले में दो फैंसी दुकानदारों के विरुद्ध पटखौली थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
बगहा. शहर में नकली हार्पिक बेचने मामले में दो फैंसी दुकानदारों के विरुद्ध पटखौली थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इसकी जानकारी देते हुए पटखौली थानाध्यक्ष अनीश कुमार ने बताया कि स्पीड सर्च एंड सिक्योरिटी नेटवर्क कंपनी कोलकाता के फील्ड ऑफिसर विशाल मंडल ने थाना में लिखित आवेदन देकर बगहा दो स्थित स्टेशन रोड में शानवी सुपर मार्केट व उत्सव फैंसी स्टोर दुकान में मेरे कंपनी के नाम पर सेम रेपर व सेम नाम पर अवैध तरीके से हार्पिक की बिक्री धड़ल्ले से किया जा रहा था. जिसको लेकर उत्सव फैंसी दुकान संचालक राकेश जायसवाल व शानवी सुपर मार्केट संचालक को नामजद करते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई गयी है. कंपनी के फील्ड ऑफिसर ने बताया कि कंपनी को गुप्त सूचना मिली कि बगहा दो स्थित उत्सव फैंसी स्टोर व शानवी सुपरमार्केट दुकान में कंपनी के नाम पर नकली हार्पिक सेम रेपर में बिक्री किया जा रहा है. जिस पर छापेमारी की गयी तो उत्सव फैंसी स्टोर से 210 पीस व शानवी सुपर मार्केट में 40 पीस हार्पिक बरामद किया गया था. थानाध्यक्ष ने बताया कि आवेदन के आलोक में पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
