नाबालिग लड़की के अपहरण मामले में चार पर प्राथमिकी दर्ज

स्थानीय थाना क्षेत्र की एक महिला ने अपनी नाबालिग पुत्री के अपहरण कर लेने के मामले में चार लोगों के विरुद्ध थाने में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई है.

By SATISH KUMAR | March 17, 2025 8:56 PM

वाल्मीकिनगर. स्थानीय थाना क्षेत्र की एक महिला ने अपनी नाबालिग पुत्री के अपहरण कर लेने के मामले में चार लोगों के विरुद्ध थाने में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई है. उसने अपने आवेदन में लिखी है कि बीते 12 मार्च की सुबह उसकी नाबालिग लड़की परीक्षा देने जा रही थी. तभी उसकी पड़ोसी लली कुमारी ने बहला फुसला कर नकाब पहना कर पिपरा कुट्टी निवासी अब्दुल मियां, लक्ष्मीपुर निवासी जिबरैल अंसारी, हवाई अड्डा निवासी भोला साह द्वारा उसकी बेटी का अपहरण करा दिया गया. लड़के के घर वालों से पूछने पर लड़के की मां बोली कि लड़की का धर्म परिवर्तन करा कर अपने लड़के से निकाह कराउंगी. वही लली से पूछने पर उसने बताया कि उपरोक्त सभी लोगों द्वारा लड़की का अपहरण कर लिया गया है. अब्दुल और उसके परिजन द्वारा जातिसूचक गाली दिया जा रहा है. इधर मेरी बेटी से बहला फुसलाकर 50 हजार रुपये नकद और लगभग 70 हजार रुपये का गहना ले लिया है. इस बाबत थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि आवेदन के आलोक में थाना में कांड संख्या 30/25 दर्ज करते हुए अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है