दो एमवीआइ, लिपिक व चार बिचौलियों पर एफआइआर

भ्रष्टाचार के आरोप में जिला परिवहन विभाग की एमवीआइ पूजा कुमारी, संतोष दास, तत्कालीन लिपिक संजय राव व चार बिचौलियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है.

By SATISH KUMAR | July 2, 2025 9:05 PM

बेतिया. भ्रष्टाचार के आरोप में जिला परिवहन विभाग की एमवीआइ पूजा कुमारी, संतोष दास, तत्कालीन लिपिक संजय राव व चार बिचौलियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. डीएम धर्मेंद्र कुमार के आदेश पर डीटीओ ने यह प्राथमिकी करायी है. दोनों एमवीआइ व लिपिक के खिलाफ निलंबन व प्रपत्र क की कार्रवाई भी शुरू कर दी गई है. यह पूरा मामला अवैध वसूली का है. इसकी एक ऑडियो डीएम को मिली थी. जांच में मामला सत्य पाये जाने पर यह कार्रवाई डीएम ने की है. जिला पदाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार ने बताया कि गत दिनों मीडिया एवं अन्य माध्यमों से एक वायरल ऑडियो संज्ञान में आया. इसमें परिवहन कार्यालय में पदस्थापित मोटरयान निरीक्षक एवं अन्य कर्मियों के अनैतिक कृत्य संबंधी वार्ता थी. इसे अत्यंत गंभीरता से लेते हुए वायरल ऑडियो की सत्यता के लिए तीन सदस्यीय जांच कमेटी का गठन किया गया. जांचोपरात वायरल ऑडियो में दर्ज अवैध लेन-देन की बात को प्रथम दृष्टया सत्य प्रतिवेदित करते हुए पूरे मामले में मोटरयान निरीक्षक पूजा कुमारी एवं जिला परिवहन कार्यालय के अन्य कर्मियों की संलिप्तता प्रतिवेदित की गयी. मामले में डीएम के निर्देश पर जिला परिवहन पदाधिकारी ने एमवीआइ पूजा कुमारी, एमवीआइ संप्रति प्रतिनियुक्त परिवहन विभाग संतोष दास व तत्कालीन लिपिक सह संप्रति भूमि सुधार उप समाहर्ता कार्यालय बगहा में तैनात संजय राव व प्रकरण में संलिप्त चार बिचौलियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. सरकारी पदाधिकारी/कर्मियों के विरुद्ध निलंबन की अनुशंसा के साथ प्रपत्र-क गठित करने का आदेश डीएम ने दिया है.

सभी कर्मी और पदाधिकारी सौंपे गए दायित्वों का निष्पापूर्वक निर्वहन करें. भ्रष्टाचार संबंधी किसी भी प्रकार की पुष्ट और साक्ष्य आधारित शिकायत मिलने पर कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. धर्मेंद्र कुमार, डीएम पश्चिम चंपारण

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है