Bettiah : सड़क हादसे में दो युवकों की मौत मामले में अज्ञात ट्रैक्टर चालक पर प्राथमिकी

सड़क दुर्घटना के मामले में पुलिस ने ट्रैक्टर के अज्ञात चालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज किया है.

By MADHUKAR MISHRA | July 20, 2025 4:58 PM

चनपटिया . बेतिया-मैनाटांड़ पथ में बरोहिया गांव के समीप शुक्रवार की शाम हुए सड़क दुर्घटना के मामले में पुलिस ने ट्रैक्टर के अज्ञात चालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज किया है. प्राथमिकी चनपटिया के लोहियरिया धांगड़टोली निवासी मृतक के पिता सहदेव महतो ने दर्ज करायी है. जिसमें ट्रैक्टर-ट्राली के अज्ञात चालक के विरुद्ध तेज गति एवं लापरवाही से वाहन चलाने का आरोप लगाया है. प्राथमिकी के अनुसार सहदेव महतो ने बताया है कि शुक्रवार की शाम उसका पुत्र अपने दो साथियों के साथ घोघा चौक पर सामान खरीदने गया था. सामान खरीद कर वापस लौटते वक्त बेतिया-मैनाटांड़ पथ में बरोहिया गांव के समीप बेकाबू ट्रैक्टर ने उनकी यामाहा बाइक में ठोकर मार दी. जिसमें महेंद्र महतो के पुत्र बृजेश महतो (25) के सिर पर गंभीर चोट लगने से मौके पर ही मौत हो गई. वही संदीप कुमार (20) एवं बब्लू कुमार (18) जख्मी हो गए. देर रात ईलाज के दौरान संदीप कुमार की भी मौत हो गयी. वही बब्लू कुमार अब भी बेतिया के निजी अस्पताल में जिंदगी मौत के बीच जूझ रहा है. घटना के बाद ट्रैक्टर का चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया. आनन-फानन में स्थानीय लोगों के सहयोग से परिजनों ने दोनों घायलों को अस्पताल ले गए. इस सम्बन्ध में थानाध्यक्ष प्रभाकर पाठक ने बताया कि दुर्घटना में शामिल वाहनों को जब्त कर पुलिस अग्रेतर कार्रवाई कर रही है. मृतक के पिता की शिकायत पर यातायात थाना बेतिया में एफआईआर दर्ज किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है