घर की जमीन के झगड़े में दो भाईयो के बीच मारपीट
नगर के हरदिया चौक पर दो सगे भाइयों की बीच भूमि विवाद को लेकर मारपीट की घटना घटी है.
नरकटियागंज. नगर के हरदिया चौक पर दो सगे भाइयों की बीच भूमि विवाद को लेकर मारपीट की घटना घटी है. मामले में हरदिया चौक वार्ड नंबर 20 निवासी सोनू कुमार वर्मा ने शिकारपुर थाना में एफआईआर दर्ज कराई है. एफआईआर में अपने सगे बड़े भाई अमरेश कुमार वर्मा पर मारपीट और आभूषण लूटने का आरोप लगाया है. आरोप लगाया है कि वह हृदय रोगी है. माता-पिता की मौत के बाद वह अकेला रहता है. बीमारी के कारण शादी भी नहीं हुई. घर की पुश्तैनी जमीन में उसका हिस्सा है. उसी जमीन को अमरेश जबरन कब्जा करना चाहता है. सोनू के मुताबिक, जमीन पर ताला लगा था. सुबह करीब 10 बजे अमरेश और उसकी पत्नी बेबी वर्मा ताला तोड़ने लगे. सोनू ने विरोध किया तो अमरेश ने लोहे की रॉड से उसके बाएं हाथ पर वार कर दिया. हाथ टूट गया. इसी दौरान बेबी वर्मा ने बांस के फट्टे से पीटना शुरू कर दिया. अमरेश ने उसके गले से करीब 60 हजार रुपये की सोने की चेन भी निकाल ली. सोनू ने कहा कि वह गंभीर बीमारी से पीड़ित है. इसी का फायदा उठाकर भाई और भाभी उसकी हत्या कर जमीन हड़पना चाहते हैं.थानाध्यक्ष अवनीश कुमार ने बताया कि एफआईआर दर्ज कर ली गयी है. अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
