घर में घुस बेटी को अगवा करने का विरोध कर रहे पिता की हत्या

बैरिया थाने के सिसवा सरैया गांव में घर में घुस बेटी को अगवा कर रहे अपराधियों का विरोध करने पर पिता की चाकू गोदकर हत्या कर दी गई.

By SATISH KUMAR | March 28, 2025 8:51 PM

बेतिया. बैरिया थाने के सिसवा सरैया गांव में घर में घुस बेटी को अगवा कर रहे अपराधियों का विरोध करने पर पिता की चाकू गोदकर हत्या कर दी गई. घटना गुरुवार को देर रात आठ बजे की है. मृतक की पहचान बैरिया थाने के सिसवा सरैया निवासी मीर हसन मियां के पुत्र मस्तकीम मियां (35) के रूप में हुई है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है. थानाध्यक्ष अंजेश कुमार ने बताया कि इस मामले के मुख्य आरोपित को गिरफ्तार किया गया है. घटना में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. पीड़ित की ओर से आवेदन मिलने पर अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी. इधर जीएमसीएच में उपस्थित मस्तकीन के बड़े भाई डोमा मियां ने बताया कि मस्तकीम मियां की एक पुत्री है. उसकी शादी हो चुकी है. उसका एक बच्चा भी है. वह कुछ दिनों से मायके में ही रह रही थी. उन्होंने बताया कि गांव के फिरोज मियां का पुत्र शहाबुद्दीन मियां का उसकी भतीजी से किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. विगत बुधवार की रात शहाबुद्दीन उसके घर आया. कहा कि फोन पर बात नहीं करोगी, तो तुम्हें और तुम्हारे पिता को जान से मार देंगे.

उन्होंने बताया िक गुरुवार को शाम नमाज पढ़ने के लिए सभी लोग मस्जिद में गए हुए थे. इस बीच शहाबुद्दीन मियां, वसीर मियां का पुत्र इस्तकाब मियां, रफीक मियां और स्व हरीफ मियां का पुत्र दिल मियां छत के रास्ते उसके घर में प्रवेश कर गए. भतीजी काे अगवा करने का प्रयास करने लगे. चिखने-चिल्लाने की आवाज सुन उसके पिता मस्तकीम मियां उसे बचाने के लिए आरोपितों का विरोध किये. इस दौरान शहाबुद्दीन और उसके सहयोगी चाकू निकाल कर उनपर वार करने लगे. गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. फिर फरार हो गए. चीखने-चिल्लाने की आवाज सुन आसपास के लोग पहुंचे. उन्हें ग्रामीणों की मदद से गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया. वहां उनकी मौत हो गई. घटना को लेकर परिवारजनों में कोहराम मचा हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है