दूध देने से मना करने पर बाप-बेटे की पिटाई, दो पर एफआइआर

शिकारपुर थाना क्षेत्र के गोवर्धना गांव में दूध देने से इनकार करने पर मारपीट की घटना सामने आई है.

By SATISH KUMAR | August 6, 2025 6:29 PM

नरकटियागंज. शिकारपुर थाना क्षेत्र के गोवर्धना गांव में दूध देने से इनकार करने पर मारपीट की घटना सामने आई है. गांव के निवासी ओमप्रकाश तिवारी ने इस संबंध में थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है. एफआईआर में गांव के ही मोहन साह और दीपू साह को नामजद अभियुक्त बनाया गया है.ओमप्रकाश तिवारी ने बताया कि चार अगस्त की शाम जब वे अपनी डेयरी से घर लौट रहे थे, तभी रास्ते में मोहन साह ने दूध मांगा. उन्होंने जब दूध उपलब्ध न होने की बात कही, तो मोहन साह गाली-गलौज करने लगे और मारपीट की धमकी दी. हालांकि, उस समय स्थानीय लोगों के हस्तक्षेप से मामला शांत हो गया.लेकिन अगले दिन, यानी पांच अगस्त की सुबह, ओमप्रकाश तिवारी अपने बेटे मुकेश तिवारी के साथ डेयरी दुकान जा रहे थे. इसी दौरान पहले से घात लगाए बैठे मोहन साह और दीपू साह ने लाठी-डंडे से दोनों पर हमला कर दिया. इस हमले में मुकेश तिवारी के सिर में गंभीर चोट आई है और उसका इलाज जीएमसीएच में चल रहा है. थानाध्यक्ष ज्वला कुमार सिंह ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है