भूमि विवाद मारपीट में पिता व पुत्री गंभीर रूप से जख्मी अस्पताल में भर्ती

नगर के बनकटवा मोहल्ला में शुक्रवार की सुबह पाटीदार द्वारा जबरन भूमि पर कब्जा किया जा रहा था.

By SATISH KUMAR | July 4, 2025 6:20 PM

बगहा. नगर के बनकटवा मोहल्ला में शुक्रवार की सुबह पाटीदार द्वारा जबरन भूमि पर कब्जा किया जा रहा था. उसको मना करने पर उनके द्वारा गोलबंद होकर मारपीट किया गया. जिसमें एक परिवार से पिता व पुत्री गंभीर रूप से जख्मी हो गए.परिजनों द्वारा घायलों को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल बगहा लाया गया. जहां चिकित्सक डॉ. एसपी अग्रवाल द्वारा प्राथमिक उपचार किया और बताया कि घायलों के सिर व हाथ पैर पर चोट आई है. फिलहाल इलाज जारी है. चिकित्सक ने बताया कि घायलों में बनकटवा मोहल्ला निवासी 45 वर्षीय सिकंदर पटेल व उनकी 18 वर्षीय पुत्री अलका कुमारी शामिल है. वहीं घायल परिजनों ने मारपीट मामले में अपने पाटीदार जयप्रकाश पटेल, अभिनव पटेल, कलावती देवी, मीरा देवी समेत अन्य को आरोपित किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है