Bettiah : किसानों का परिवार बनेगी चीनी मिल, 10 हजार एकड़ खेतों में लहलहाएगी गन्ने की फसल
बिड़ला ग्रुप की प्रमुख इकाई न्यू स्वदेशी शुगर मिल्स के अधिकारी व कर्मी अब किसानों के परिवार का हिस्सा बनेंगे.
—– गन्ने की खेती का दायरा 71 हजार एकड़ से बढ़ाकर 81 हजार एकड़ तक करेगा मिल प्रबंधन —–अधिकारी व कर्मी बनेंगे किसानों के सहयात्री, गांव-गांव संवाद कर किसानों की समस्याओं का होगा समाधान —- स्वतंत्रता दिवस पर न्यू स्वदेशी शुगर मिल्स का संकल्प, किसानों से समन्वयक बनाने पर रहेगा फोकस नरकटियागंज . बिड़ला ग्रुप की प्रमुख इकाई न्यू स्वदेशी शुगर मिल्स के अधिकारी व कर्मी अब किसानों के परिवार का हिस्सा बनेंगे. मिल प्रबंधन ने गन्ने की खेती का दायरा बढ़ाने का संकल्प लिया है.स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित समारोह में महाप्रबंधक रविन्द्र कुमार तिवारी ने घोषणा की कि आगामी अक्टूबर प्लांटेशन में गन्ने की खेती 71 हजार एकड़ से बढ़ाकर 81 हजार एकड़ तक ले जाने का लक्ष्य रखा गया है. इसके लिए 10 हजार एकड़ अतिरिक्त गन्ने की खेती सुनिश्चित की जाएगी.समारोह में गन्ना विभाग के अधिकारी और कर्मियों ने यह शपथ ली कि वे किसानों के साथ मिलकर खेती के क्षेत्र का विस्तार करेंगे. महाप्रबंधक ने कहा कि देशहित में जय जवान और जय किसान का नारा तभी बुलंद होगा जब हर कोई ईमानदारी से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करेगा.मिल प्रबंधन की ओर से किसानों से सीधा संवाद स्थापित करने के लिए गांव-गांव कैंप लगाए जाएंगे. महाप्रबंधक रविन्द्र कुमार तिवारी ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस का असली अर्थ तभी है जब देश तरक्की करे और किसान समृद्ध हों. उन्होंने कहा कि गन्ना विभाग के अधिकारी के.एस. ढाका और प्रेम सिंह के नेतृत्व में टीम गांव-गांव घूमकर किसानों की समस्याओं का ऑन द स्पॉट समाधान करेगी. प्रबंधन ने आश्वस्त किया है कि किसानों को गन्ना रोपाई के लिए बीज, खाद और आवश्यक सामग्री समय से उपलब्ध कराई जाएगी. साथ ही गन्ने की आपूर्ति और भुगतान की सुविधा भी समय पर दी जाएगी. महाप्रबंधक ने बताया कि वे स्वयं उपकार्यपालक अध्यक्ष राजीव कुमार त्यागी के साथ क्षेत्र के किसानों से समन्वय स्थापित कर समस्याओं के समाधान में जुटे हैं. मिल प्रबंधन की ओर से गन्ने को गिरने से बचाने के लिए बंधाई पर जोर दिया जा रहा है. इसके अलावा सीओ 0238 प्रजाति में लाल सड़न बीमारी के प्रसार को रोकने के लिए खेतों की जांच कराई जा रही है. आगामी शारदकालीन गन्ना बुवाई में अधिक उत्पादन के लिए सीओ 0118 और सीओएलके 14201 प्रजाति की बुवाई चार फीट की दूरी पर करने तथा सहफसली खेती से दोगुनी आय प्राप्त करने पर बल दिया जा रहा है.साथ ही, गन्ने की खेती में कृषि यंत्रीकरण अपनाने से लागत कम होगी और पैदावार बढ़ेगी. इसके लिए मिल अधिकारी और कर्मी गांव-गांव जाकर किसानों को जागरूक कर रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
