इफको गोदाम से यूरिया नहीं मिलने को लेकर किसानों ने जतायी नाराजगी

प्रखंड मुख्यालय के बगल में इफको गोदाम में कर्मियों के द्वारा यूरिया का वितरण दिन से किया जा रहा है.

By SATISH KUMAR | August 8, 2025 6:29 PM

बैरिया. प्रखंड मुख्यालय के बगल में इफको गोदाम में कर्मियों के द्वारा यूरिया का वितरण दिन से किया जा रहा है. जिसको लेकर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायत से यूरिया खाद के लिए सुबह से ही किसान कतार में खड़े हो जा रहे हैं. उसके बाद भी गोदाम के कर्मियों के द्वारा अपने चिन्हित लोगों को यूरिया खाद 5 से 10 बोरे दे दिया जा रहा है. वहीं सुबह से कतार में खड़े हुए एक से दो बोरा आवश्यकता वाले किसानों को कतार में खड़ा रह जाना पड़ रहा है और अपने खास लोगों को खाद का बोरा दे दिया जा रहा है. वही खाद के लिए गोदाम पर आए हुए धुनिया टोली गांव के कमरुल नेशा, बगही लमोईया टोला से धर्मेंद्र चौधरी, लौकरिया से प्रदीप कुमार, समीना खातून, अमित कुमार, बृजेश साह सहित दर्जनों किसानों ने बताया कि शुक्रवार के सुबह 8 बजे से खाद के लिए इस गोदाम पर लाइन लगे हुए थे और गोदाम के प्रबंधक मुकेश कुमार के द्वारा अपने खास लोगों को 10 से 20 बोरा खाद दे दिया जा रहा है. लेकिन हम सब छोटे किसानों को लाइन में लगे शाम हो जा रही है और खाद नहीं मिल पाती है. इस मामले को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी कर्मजीत राम ने बताया कि शिकायत मिली है. इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांचकर प्रबंधक के खिलाफ कार्रवाई किया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है