बाघ के हमले के बाद से खैरहनी गांव में डरे सहमे हुए हैं किसान व पशुपालक

धान की सोहनी करते समय एक 65 वर्षीय किसान की बाघ के हमले में मौत हो गयी है.

By SATISH KUMAR | August 11, 2025 9:10 PM

रामनगर. धान की सोहनी करते समय एक 65 वर्षीय किसान की बाघ के हमले में मौत हो गयी है. घटना के बाद से पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया है. मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की सुबह करीब 10 बजे दिन में खैरहनी गांव के सरेह में किसान खेत में सोहनी कर रहा था. तभी बाघ ने उस पर अचानक हमला बोल मार दिया. वही मौके पर मौजूद अन्य किसानों के हो-हल्ला करने पर बाघ किसान के शव को छोड़ जंगल में छिप गया. इधर घटना की सूचना पाकर शव का रेस्क्यू करने पहुंचा गोबर्धना वन क्षेत्र के वनकर्मी पर बाघ ने हमला घायल कर दिया. हालांकि वनकर्मी अपनी सूझ बुझ दिखाते हुए घटनास्थल से किसी तरह भाग निकला. जिसकी जानकारी पर पहुंची वन विभाग की टीम ने घायल वनकर्मी को इलाज के लिए पीएचसी रामनगर में भर्ती कराया. जहां चिकित्सक डॉ. मिथिलेश कुमार द्वारा घायल वनकर्मी का प्राथमिक उपचार किया गया. चिकित्सक ने बताया कि जख्मी वनकर्मी की स्थिति सामान्य है. फिलहाल इलाज जारी है. वही वन कर्मियों की टीम घटनास्थल के समीप बाघ की निगरानी में तैनात है बता दें कि सोमवार की सुबह खेत में काम कर रहे किसान की बाघ के हमले में मौत की सूचना आस पास के गांवों में आग की तरह फैल गयी. इस खैरहनी में बाघ द्वारा किसान पर हमला की सूचना के बाद से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. सभी शाम होते ही घरों में दुबक गये. ग्रामीणों को आशंका है कि गांव के समीप ही जंगल में बाघ छिपा होगा. लोगों में घर से बाहर निकलने की हिम्मत नहीं हुई. वही हमले के बाद से खैरहनी, घोड़ा घाट, मनचंगवा, बखरी बाजार, गोबर्धना समेत करीब आधा दर्जन गांव के किसान व पशुपालक काफी डरे सहमे हुए हैं. ग्रामीणों ने कहा कि इंसान तो घर में रह लेंगे, लेकिन सभी मवेशियों को घर के अंदर रखना व चारा खिलाना मुश्किल है. उन्होंने कहा कि गर्मी व बरसात की वजह से परेशानी और बढ़ गयी है. ग्रामीणों ने वन विभाग से सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की है. वहीं गोबर्धना रेंजर सत्यम कुमार ने ग्रामीणों से सतर्क व सजग रहने की अपील की है. परिजनों का रो रोकर बुरा हाल वहीं मृतक के बड़ा भाई हरि महतो ने बताया कि उनके छोटे भाई धान की खेत में सोहनी के लिए गए थे. जंगल के किनारे उनके खेत में आकर बाघ ने हमला कर दिया. नतीजा मौके पर मौत हो गयी. वहीं मृतक की पत्नी कांति देवी और दो बेटे वार्ड नंबर 6 के पार्षद नरेंद्र महतो और घनश्याम महतो समेत परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है