नरकटियागंज में हर घर की होगी डिजिटल मैपिंग, यूनिक नंबर होगा एलॉट

नगर प्रशासन ने नरकटियागंज में जीआईएस बेस मैप एंड प्रॉपर्टी सर्वे के तहत एक अहम पहल शुरू की है. अब नगर के हर घर को उसका मुफ्त मकान नंबर एलॉट होगा.

By SATISH KUMAR | August 9, 2025 5:57 PM

नरकटियागंज. नगर प्रशासन ने नरकटियागंज में जीआईएस बेस मैप एंड प्रॉपर्टी सर्वे के तहत एक अहम पहल शुरू की है. अब नगर के हर घर को उसका मुफ्त मकान नंबर एलॉट होगा. इसके लिए डिजिटल मैपिंग कर डोर-टू-डोर सर्वे का काम शुरू कर दिया गया है. नगर प्रशासन की ओर से जारी निर्देश के मुताबिक, सर्वे टीम प्रत्येक भवन परिसर का नामांकन करेगी और निर्धारित प्रारूप में नंबर एलॉट किया जाएगा. इस पूरी प्रक्रिया के लिए नगरवासियों से किसी तरह का शुल्क नहीं लिया जाएगा. नगर कार्यपालक पदाधिकारी उपेंद्र कुमार सिन्हा ने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य नगर के हर घर को एक यूनिक पहचान देना है, ताकि पते में कोई भ्रम न रहे. इससे कर निर्धारण, डाक सेवाएं और आपातकालीन सेवाओं की सुविधा आसान होगी. उन्होंने बताया कि सर्वे के लिए टाउन प्लानर मो. वसीम के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया है. साथ ही नगरवासियों से अपील की जा रही है कि सर्वे टीम के आने पर आवश्यक जानकारी उपलब्ध कराएं और नंबर एलॉट कराने में सहयोग करें. बता दें कि नगर परिषद क्षेत्र के सभी 25 वार्डो में कुल मकानों की संख्या 9083 है और कुल आबादी 49507 है. उपसभापति पूनम देवी डिजिटल नम्बर प्लेट लगने से लोगो को मकान ढूंढने में दिक्कत नहीं होगी. मैप के जरिये पता ढूंढा जा सकेगा. साथ ही नगरवासियों को तबियत खराब होने और आगलगी जैसी घटनाओं में भी मकान नंबर के आधार पर आसानी से पहुंचा जाएगा. नगरवासियों को मिलेगी सहुलियत, लोकेशन की मिलेगी सटीक जानकारी -टाउन प्लानर मो वसीम ने बताया कि हर मकान की डिजिटल मैपिंग की जा रही है. इससे किसी के भी मकान का सही जानकारी उपलब्ध हो सकेगा. एम्बुलेंस, फायर ब्रिगेड जैसी आपात सेवाओं की त्वरित पहुंच हो सकेगी. साथ ही ऑन लाईन मार्केटिंग वाली एजेंसियों और चिठ्ठी पत्री समेत अन्य समानों के डिलीवरी के लिए किसी से नाम पता पूछने की जरूरत नहीं रहेगी. नक्शा बनाने का काम शुरू कर दिया गया है. वरीय अधिकारी के निर्देश के आलोक में कार्य को शुरू कर दिया गया है. नंबर एलॉट से नरकटियागंज में पते से जुड़ी तमाम दिक्कतें खत्म हो जाएंगी और एक व्यवस्थित शहरी ढांचा तैयार होगा. कोट नगरवासियों के लिए एक बेहतर व्यवस्था तैयार की जा रही है. नबंर एलॉट होने के बाद नंबर प्लेट लगाए जाएंगे. खासकर इमरजेंसी सेवा में यूनिक आईडी नंबर से बहुत बड़ी राहत मिलेगी. यह व्यवस्था पूरी तरह नि:शुल्क होगी. रीना देवी सभापति

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है