नरकटियागंज प्रखंड के 263 बूथ लेवल ऑफिसर का मूल्यांकन परीक्षा संपन्न

बीएलओ(बूथ लेवल ऑफिसर) का मूल्यांकन परीक्षा संपन्न हुआ. 03 नरकटियागंज विधान सभा क्षेत्र के 239 और 09 सिकटा विधान सभा क्षेत्र के 24 बीएलओ समेत कुल 263 बीएलओ के लिए परीक्षा आयोजित की गयी.

By SATISH KUMAR | June 9, 2025 6:29 PM

नरकटियागंज. बीएलओ(बूथ लेवल ऑफिसर) का मूल्यांकन परीक्षा संपन्न हुआ. 03 नरकटियागंज विधान सभा क्षेत्र के 239 और 09 सिकटा विधान सभा क्षेत्र के 24 बीएलओ समेत कुल 263 बीएलओ के लिए परीक्षा आयोजित की गयी. नगर के प्लस टू उच्च विद्यालय में आयोजित परीक्षा में 263 बीएलओ में से 224 ने परीक्षा में भाग लिया. सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ सूरज कुमार सिंह ने बताया कि बीएलओ का मूल्यांकन परीक्षा संपन्न हो गया है. नरकटियागंज और सिकटा विधान सभा क्षेत्र के कुल 263 बीएलओ में से 224 बीएलओ ने परीक्षा में भाग लिया. परीक्षा के दौरान 39 बीएलओ अनुपस्थित पाए गए. सभी को शो कॉज किया गया है. परीक्षा के दौरान मास्टर ट्रेनर सुनील कुमार चौबे, चुनाव कर्मी वीरेन्द्र कुमार सिंह, मनीष कुमार, कुमार वतन, अमित कुमार, पंकज कुमार, सुधीर कुमार, भोला गुप्ता, सुबोध तिवारी, विनय मिश्र, इफ्तेखार अंसारी, मुकेश कुमार, पवन कुमार, सुपरवाइजर विवेक कुमार यादव, सतीश कुमार सिंह, अयंक कुमार, अनिल कुमार आदि उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है