नरहवा व सोहगीबरवा दियारे में नहीं थम रहा गंडक नदी का कटाव, ग्रामीण चिंतित

नरहवा व नदी के बीच की दूरी करीब दो सौ मीटर रह गया है और अभी तक कटाव को रोकने के लिए कोई कारगर कदम नहीं उठाया गया है.

By SATISH KUMAR | August 11, 2025 9:11 PM

मधुबनी. धनहा थाना क्षेत्र स्थित सिसही पंचायत के नरहवा व सोहगीबरवा दियारे में गंडक नदी का कटाव थम नहीं रहा है. मुखिया कृष्णा यादव ने बताया कि अभी भी कटाव हो रहा है. नरहवा व नदी के बीच की दूरी करीब दो सौ मीटर रह गया है और अभी तक कटाव को रोकने के लिए कोई कारगर कदम नहीं उठाया गया है. कटाव की सूचना मिलने के बाद डीएम धर्मेंद्र कुमार ने स्थानीय बीडीओ कुंदन कुमार व सीओ नंदलाल राम को जांच के लिए कटाव स्थल पर भेजा था. वहीं बीडीओ ने जल निस्सरण विभाग बेतिया को मोबाइल के जरिए सूचित किया. सूचना मिलने के बाद जल निस्सरण के जेई दीपक कुमार कटाव स्थल पर पहुंचकर जांच किए. नदी की कटाव जारी होने की सूचना कार्यपालक अभियंता को दिया गया. लेकिन अभी तक यहां गांव को बचाने के लिए बाढ़ संघर्षात्मक कार्य शुरू नहीं हुआ है और नदी कटाव करते हुए करीब 60 एकड़ गन्ना की फसल विलीन कर दिया है. जिससे किसानों की आर्थिक नुकसान हो रहा है. अगर यही हालत रही तो नरहवा गांव में निवास करने वाले 70 घर के लोग अब पलायन करेंगे. मुखिया ने कहा कि अभी तक यह साफ नहीं हो सका है कि जल संसाधन विभाग की कौन टीम यहां काम करेगी यह बड़ी सवाल उत्पन्न हो रहा है. इस संदर्भ में बीडीओ कुंदन कुमार ने बताया कि जेई ने फोटो, वीडियो व कटाव स्थल का प्रस्ताव कार्यपालक अभियंता को भेजा है और कार्यपालक अभियंता ने मुख्य अभियंता को स्वीकृति के लिए भेजा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है