गंडक नदी में जलस्तर कम होते ही भीषण कटाव, ग्रामीणों में दहशत
प्रखंड के सिसवा मंगलपुर पंचायत स्थित गंडक नदी का जलस्तर बुधवार से कम होने होते ही कटाव की समस्या से गांव घिर गया है.
योगापट्टी . प्रखंड के सिसवा मंगलपुर पंचायत स्थित गंडक नदी का जलस्तर बुधवार से कम होने होते ही कटाव की समस्या से गांव घिर गया है. बुधवार की देर शाम से नदी किनारे भीषण कटाव शुरू हो गया है. नदी का कटाव सिसवा गांव निवासी खुशमहद मियां के घर के समीप चला आया है. गुरुवार की सुबह से नदी का तेज कटाव से महज दस फीट की दूरी गांव के खुशमहमद मियां के घर की रह गई है. अगर कटावरोधी कार्य तत्काल शुरू नहीं किया गया तो सिसवा मंगलपुर गांव के दर्जनों घर नदी की धारा में बह जाएंगे. तेजी से हो रहे कटाव से ग्रामीणों में भय का माहौल कायम हो गया है. ग्रामीणों ने बताया कि कटाव की सूचना जल संसाधन विभाग के अधिकारियों को दी गई है. बावजूद इसके अभी तक किसी भी पदाधिकारी ने स्थिति का जायजा लेने नहीं पहुंच पाया है. ग्रामीणों के अनुसार अगर जल संसाधन विभाग तत्काल कटावरोधी कार्य नहीं करेगा तो कुछ घंटों में कई परिवारों के घर नदी में विलीन हो जाएंगे. कटाव की रफ्तार इतनी तेज है कि देखते ही देखते कई फीट जमीन नदी में समा रही है. गांव के जहांगीर मियां, नरेश साह, नथुनी साह, नीरज यादव, सुकट मुखिया लाखदेव मुखिया और रूदल शर्मा सहित दर्जनों परिवार के घर गंडक नदी के खतरे के निशान पर है. इन ग्रामीणों ने बताया कि गंडक नदी में उफान के साथ बाढ़ और पानी घटते ही कटाव की समस्या गंभीर बना दे रही है. इस बार कटाव सीधे गांव की बस्तियों की ओर बढ़ रहा है. कई घर नदी से महज दस फीट की दूरी पर बचे हैं. ऐसे में ग्रामीणों को हर पल घर के ध्वस्त हो जाने का डर सता रहा है. ग्रामीणों ने प्रशासन से कटाव रोकने के लिए अविलंब ठोस कदम उठाने की मांग की है. उनका कहना है कि यदि समय रहते बालू से भरे बोरे अथवा पीचिंग का कार्य नहीं कराया गया तो पूरे गांव के अस्तित्व मिट जाएगा. सिसवा मंगलपुर पंचायत के लोग इस समय पूरी तरह दहशत में हैं और अपने घरों को सुरक्षित स्थान पर ले जाने की तैयारी में जुट गए हैं. वहीं स्थानीय लोग लगातार अधिकारियों से गुहार लगा रहे हैं. इस बाबत सीओ प्रज्ञा नयनम ने बताया कि गंडक नदी के कटाव की जानकारी मिलने के बाद वहां कर्मचारी को भेजा गया है. साथ ही जल संसाधन विभाग के अधिकारियों से कटावरोधी कार्य के लिए बातचीत चल रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
