आई लव नरकटियागंज लिखे जाने से भड़का युवक, आरओबी गोलंबर पर की तोड़फोड़
स्वतंत्रता दिवस को लेकर नगर परिषद द्वारा तिरंगे की थीम पर सुसज्जित किए गए आरओबी गोलंबर पर गुरुवार को एक सिरफिरे युवक ने जमकर उत्पात मचाया.
नरकटियागंज. स्वतंत्रता दिवस को लेकर नगर परिषद द्वारा तिरंगे की थीम पर सुसज्जित किए गए आरओबी गोलंबर पर गुरुवार को एक सिरफिरे युवक ने जमकर उत्पात मचाया. युवक ने गोलंबर पर लगाए गए नेमप्लेट को तोड़ दिया और सजावट को बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया. मामला सामने आते ही मौके पर मौजूद सुरक्षा कर्मियों ने उसे पकड़कर शिकारपुर पुलिस के हवाले कर दिया. युवक की पहचान मैनाटांड़ थाना क्षेत्र के बस्ठा गांव निवासी कैमुल्लाह अंसारी के पुत्र फैजल मौसम के रूप में की गयी है. थानाध्यक्ष ज्वाला सिंह ने बताया कि युवक बुधवार को अपने रिश्तेदार के यहां पुरानी बाजार आया था और रात में बिना किसी को बताए घर से निकल गया. परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की शिकायत भी दर्ज कराई थी. युवक की मानसिक स्थिति को देखते हुए उसे परिजनो को सौंप दिया गया है. घटना के बाद टाउन प्लानर मोहम्मद वसीम ने मौके पर पहुंचकर गोलंबर का निरीक्षण किया. नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी उपेंद्र कुमार सिन्हा ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस को ध्यान में रखते हुए गोलंबर को विशेष रूप से सजाया गया था. लेकिन युवक की इस हरकत से न केवल सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचा है, बल्कि शहर की छवि को भी ठेस लगी है. शिकारपुर थाना में मामले की लिखित शिकायत दर्ज कराई गई है और गोलंबर की मरम्मत कार्य शुरू कर दी गई है. ————- “आई लव इंडिया ” होना चाहिए पूछताछ में फैजल ने पुलिस को बताया कि वह आईआईटियन है. उसने बताया कि जहां आय लव इंडिया लिखा जाना चाहिए वहां आय लव नरकटियागंज लिखा है. इसी बात से नाराज होकर उसने गोलंबर को क्षतिग्रस्त कर दिया. युवक की मानसिक स्थिति को देखते हुए पुलिस ने उसे आवश्यक कार्रवाई के बाद उसके परिजनों को सौंप दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
