रेल आरपीएफ व जीआरपीएफ ने संयुक्त रूप से अभियान चला रेलवे की भूमि से हटाया अतिक्रमण
स्थानीय रेलवे स्टेशन परिसर की भूमि में अवैध तरीके से झुग्गी-झोपड़ी व ठेला खोमचा लगा अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों को गुरुवार को रेल प्रशासन द्वारा बलपूर्वक हटाया गया.
बगहा. स्थानीय रेलवे स्टेशन परिसर की भूमि में अवैध तरीके से झुग्गी-झोपड़ी व ठेला खोमचा लगा अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों को गुरुवार को रेल प्रशासन द्वारा बलपूर्वक हटाया गया. ताकि रेल परिसर की भूमि स्वच्छ रखा जा सके. उक्त जानकारी रेल आरपीएफ पोस्ट बगहा प्रभारी इंद्रजीत सिंह ने दी. उन्होंने बताया कि रेलवे स्टेशन की भूमि में अवैध तरीके से दर्जनों फुटपाथी दुकानदारों द्वारा झुग्गी-झोपड़ी व ठेला खोमचा लगा रेलवे की भूमि को अतिक्रमण किया गया था. जिसको लेकर रेल प्रशासन सख्ती से लेते हुए पीडब्ल्यूआई नरकटियागंज द्वारा पांच दर्जन से अधिक लोगों को चिन्हित किया गया था और रेल प्रशासन द्वारा उन्हें नोटिस भेज 18 मार्च को रेलवे की भूमि से अतिक्रमण हटाने का समय दिया गया था. लेकिन कुछ फुटपाथी दुकानदारों द्वारा ही रेलवे की भूमि से अपनी दुकान खाली किया गया था और शेष दुकानदारों द्वारा दुकान खाली नहीं करने पर उन्हें बल पूर्वक हटाया गया. साथ ही उन्हें चेतावनी भी दिया गया कि रेलवे की भूमि पर किसी भी परिस्थिति में दुकान नहीं लगाएं. अन्यथा चिन्हित करते हुए रेल अधिनियम के तहत विभागीय कार्रवाई की जाएगी. आरपीएफ पोस्ट प्रभारी में बताया कि रेल प्रशासन के निर्देश के आलोक में आरपीएफ एवं जीआरपी पुलिस ने संयुक्त रूप से अभियान चला रेलवे स्टेशन पहुंच पथ के सामने से लेकर पुराने माल गोदाम होते हुए मीना बाजार रेलवे स्टेशन ढाला से अवैध तरीके से रेलवे की भूमि पर काबिज दुकानदारों का झुग्गी-झोपड़ी व ठेला खोमचा हटाया गया. बता दें कि रेल प्रशासन के इस सख्त कार्रवाई से दुकानदारों में हड़कंप का माहौल कायम रहा. दुकानदार रेल प्रशासन के इस रुख को देखते हुए स्वयं अपनी-अपनी दुकान हटाते नजर आए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
