नगर के सर्विस रोड में फुटपाथी दुकानदारों से बना अतिक्रमण, यातायात में हो रही परेशानी

नगर के बगहा बाजार समेत मीना बाजार, रेलवे स्टेशन रोड बगहा दो में एनएच समेत मुख्य सड़कों में सर्विस रोड अतिक्रमित होने से जाम की समस्या उत्पन्न हो गयी है.

By SATISH KUMAR | August 29, 2025 6:03 PM

बगहा. नगर के बगहा बाजार समेत मीना बाजार, रेलवे स्टेशन रोड बगहा दो में एनएच समेत मुख्य सड़कों में सर्विस रोड अतिक्रमित होने से जाम की समस्या उत्पन्न हो गयी है. छोटे-बड़े वाहनों के साथ आम राहगीर व यात्रियों को यातायात में परेशानी हो रही है. सर्विस रोड अतिक्रमित होने से दोपहर से लेकर देर शाम तक बराबर जाम से यातायात प्रभावित होता रहता है. खासकर बगहा बाजार स्थित डीएम एकेडमी चौक, चित्रांगदा सिनेमा चौक, बम्बे बाजार रोड, नवकी बाजार रोड के साथ-साथ रेलवे स्टेशन ढाला चौक, मीना बाजार रेलवे स्टेशन रोड में एक बड़ी वाहन गुजरने से छोटे-छोटे वाहनों के साथ यात्रियों को जाम की समस्या से परेशान होना आम बात बनी हुई है. हालांकि विगत एक माह पूर्व एनएच व मुख्य सड़क के सर्विस रोड में अतिक्रमण को लेकर नगर परिषद प्रशासन द्वारा अभियान चलाकर अतिक्रमण खाली कराया गया था. लेकिन अतिक्रमण खाली होने के साथ ही दो से चार दिनों के अंदर धीरे-धीरे एक-एक कर फुटपाथी दुकानदारों द्वारा सर्विस रोड पर पुन: काबिज हो गए हैं. यह पहली बार नहीं है जब अतिक्रमण हटाया जाता है. स्थानीय प्रबुद्ध नागरिक व सामाजिक कार्यकर्ताओं की मानें तो यदि समय-समय पर सर्विस रोड में अतिक्रमण की निगरानी होती रहती तो शायद यह समस्या उत्पन्न नहीं होती. वेंडिंग जोन बनाने के लिए अंचल से मांग गयी है एनओसी इस बाबत नप ईओ सरोज कुमार बैठा ने बताया कि सर्विस रोड से अतिक्रमण हटाने के लिए समय-समय पर अभियान चलाकर सर्विस रोड को खाली कराया जाता है. ताकि सड़क संकीर्ण नहीं हो और सुगम यातायात बहाल किया जा सके. इसके साथ ही फुटपाथ की दुकानदारों के लिए वेंडिंग जोन बनाने का प्रस्ताव है. जिसके लिए अंचल बगहा एक व दो से पूर्व में ही वेंडिंग जोन बनाने के लिए लिखित पत्राचार कर एनओसी की मांग की गयी है. साथ ही नगर में सार्वजनिक गैरमजरूआ भूमि को भी चिन्हित किया गया है. लेकिन अंचल प्रशासन से एनओसी अभी तक उपलब्ध नहीं कराई जाने से वेंडिंग जोन की प्रस्ताव लंवित है. उन्होंने बताया कि नगर में बस एवं ऑटो पड़ाव के लिए कोई सुरक्षित वाहन भूमि उपलब्ध नहीं रहने से छोटे-बड़े वाहनों को सर्विस रोड पर खड़ा रहना पड़ता है. जिससे जाम की समस्या उत्पन्न होती रहती है. जिसको लेकर विभागीय स्तर पर वरीय अधिकारी को पत्राचार किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है