Bettiah : लंबित कांडों के निबटारे, गश्ती व पंजियों के संधारण पर जोर

एसडीपीओ-1 विवेक दीप ने रविवार की देर शाम कुमारबाग थाने का औचक निरीक्षण किया.

By MADHUKAR MISHRA | August 25, 2025 5:24 PM

चनपटिया . एसडीपीओ-1 विवेक दीप ने रविवार की देर शाम कुमारबाग थाने का औचक निरीक्षण किया. एसडीपीओ की निरीक्षण के दौरान थानाध्यक्ष ऋतुराज जायसवाल, एसआई रूपा कुमारी, अमित कुमार, प्रियंका कुमारी सहित कई पुलिस पदाधिकारी मौके पर मौजूद रहे. एसडीपीओ ने थाने में शीर्ष मुख्य कांडों की गहनता से अध्ययन करते हुए पुलिसिया व्यवस्था के बारे में जानकारी प्राप्त की. इस दौरान उन्होंने लंबित कांडों को लेकर थानाध्यक्ष सहित सभी पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए. इसके अलावा विधि व्यवस्था संधारण और बेहतर पुलिसिंग व्यवस्था को लेकर उन्होंने कई अहम सुझाव भी दिए. निरीक्षण के दौरान एसडीपीओ ने मालखाना, थाना कार्यालय, सीसीटीएनएस, थाना परिसर एवं आवासीय बैरक आदि की जांच की. उन्होंने अपराध निर्देशिका पार्ट-वन, टू एवं थ्री, डकैती पंजी, लूट पंजी, गुंडा पंजी, वाहन चोरी पंजी समेत कई अभिलेखों का भौतिक सत्यापन किया एवं संबंधित निर्देश दिया. इस दौरान एसडीपीओ ने कहा कि थाने का निरीक्षण कर विधि व्यवस्था से अवगत हुए. उनके द्वारा थाने में पदस्थापित सभी पुलिस कर्मियों से उनकी समस्या के बारे में भी पूछताछ की गई. उन्होंने थानाध्यक्ष से क्षेत्र में गश्ती तेज करने, शराब तस्कर और माफियाओं पर पैनी नजर रखने आदि की बात भी कही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है