गन्ना उत्पादन बढ़ाने पर जोर, शुगर इंडस्ट्रीज की किसान बैठक सम्पन्न

शुगर इंडस्ट्रीज के सौजन्य से मझौलिया के एक सभागार में गन्ना किसानों की बैठक सम्पन्न हुई.

By SATISH KUMAR | August 29, 2025 8:57 PM

मझौलिया. शुगर इंडस्ट्रीज के सौजन्य से मझौलिया के एक सभागार में गन्ना किसानों की बैठक सम्पन्न हुई. इसका मुख्य उद्देश्य शरदकालीन गन्ना बोआई पर फोकस करना तथा किसानों को अधिक उत्पादन के लिए आधुनिक तकनीक व सुझाव प्रदान करना रहा. इस मौके पर बड़ी संख्या में गन्ना किसान उपस्थित रहे. बैठक में कोलकाता मुख्यालय से आए सीनियर वाइस प्रेसिडेंट सुशील कुमार जाजोडिया तथा महाप्रबंधक उदयवीर सिंह ने किसानों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और उनके निराकरण का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि इंडस्ट्रीज प्रबंधन किसान हितों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है तथा उत्पादन व उत्पादकता बढ़ाना ही प्राथमिक लक्ष्य है. कार्यक्रम की अध्यक्षता गन्ना महाप्रबंधक शैलेन्द्र कुमार त्रिपाठी ने की. उन्होंने आगत अतिथियों का स्वागत करते हुए किसानों को कृषि यांत्रिकरण उपकरणों पर 50 प्रतिशत अनुदान की जानकारी दी. साथ ही अनुशंसित गन्ना प्रभेदों का विवरण साझा करते हुए ऊंची व निचली जमीन पर बोआई के लिए उपयुक्त उन्नत बीजों की जानकारी भी दी. बैठक में चीफ केन मैनेजर अखिलेश कुमार सिंह ने किसानों की तकनीकी समस्याओं का समाधान प्रस्तुत किया. वहीं यूनिट महाप्रबंधक उदयवीर सिंह ने कहा कि किसान ही उद्योग की रीढ़ हैं और उनकी प्रगति से ही उद्योग का भविष्य सुरक्षित है. उन्होंने किसानों को वैज्ञानिक तरीके से खेती करने और अधिक उत्पादन के लिए आधुनिक साधनों को अपनाने की अपील की. कार्यक्रम का संचालन वरीय केन मैनेजर संजय कुमार मिश्रा ने किया. मौके पर सहायक प्रबंधक अनिल कुमार तिवारी, सुपरवाइजर संजय तिवारी सहित सैकड़ों किसान मौजूद रहे. उपस्थित प्रमुख किसानों में पूर्व मुखिया अनिल बैठा, कमल मुखिया, बासुदेव यादव, रामबाबू गिरी, गोविंद बैठा, शेख मुस्लिम, नन्हे पाण्डेय, रियाजुल अंसारी और शेषनाथ चौरसिया शामिल थे. बैठक के अंत में किसानों ने प्रबंधन की पहल की सराहना की और उम्मीद जताई कि ऐसे आयोजन भविष्य में भी होते रहेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है