रविवार को भी खुले रहेंगे सभी बिजली बिल जमा काउंटर
मार्च क्लोजिंग की महत्ता को लेकर आगामी रविवार 30 को भी सभी बिजली कार्यालयों के बिल जमा काउंटर खुले रहेंगे.
बेतिया. मार्च क्लोजिंग की महत्ता को लेकर आगामी रविवार 30 को भी सभी बिजली कार्यालयों के बिल जमा काउंटर खुले रहेंगे. नॉर्थ बिहार पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के महाप्रबंधक (प्रशासन) अनिरुद्ध कुमार के स्तर से जारी आदेश के आलोक सदर सब डिविजन आपूर्ति प्रशाखा के सहायक अभियंता सुशील कुमार ने बताया कि वित्तीय वर्ष 202024- 25 के अंतिम सप्ताह का उत्तरार्द्ध अंतिम चरण में है. इस अवधि में निर्धारित बिजली बिल मद का बकाया नहीं जमा करने पर बकायेदार उपभोक्ताओं अतिरिक्त राशि निर्धारित सरचार्ज के रूप में जमा करानी होगी. सहायक अभियंता श्री कुमार ने बताया कि उपभोक्ताओं को अतिरिक्त सरचार्ज राशि का भुगतान करने की बाध्यकारी विवशता से बचाने के लिए रविवार की सार्वजनिक छुट्टी होने के बावजूद सभी बिजली बिल जमा काउंटरों को सामान्य दिन के लिए निर्धारित कार्य दिवस की अंतिम समय सीमा अपराह्न चार बजे तक खुला रखा जाएगा. बिजली आपूर्ति प्रशाखा के सहायक अभियंता ने बताया कि काउंटर और कार्यालय में कार्यरत रहने वाले कर्मियों को इसके एवज में नियमानुसार क्षतिपूर्ति अवकाश की स्वीकृति दी जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
