निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी ने मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण, दिया निर्देश

शनिवार को निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी-सह-जिला पंचायत राज पदाधिकारी प. चंपारण सौरव आलोक के द्वारा मतदान केंद्रों पर न्यूनतम मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता का निरीक्षण किया गया.

By SATISH KUMAR | August 30, 2025 6:01 PM

बगहा. जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी प. चंपारण बेतिया से प्राप्त निर्देश के आलोक में आगामी विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनजर शनिवार को निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी-सह-जिला पंचायत राज पदाधिकारी प. चंपारण सौरव आलोक के द्वारा मतदान केंद्रों पर न्यूनतम मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता का निरीक्षण किया गया. इस दौरान उन्होंने उत्क्रमित मध्य विद्यालय मंगलपुर, पंचायत भवन मंगलपुर, उत्क्रमित मध्य विद्यालय रामपुर, राजकीय मध्य विद्यालय वाल्मीकिनगर, उच्च विद्यालय वाल्मीकिनगर का निरीक्षण किया. जिस क्रम में कमरों की मरम्मति, रैंप का निर्माण, प्रकाश की व्यवस्था सुनिश्चित कराने हेतु निर्देश दिया गया. उन्होंने बताया कि मतदाताओं की सहूलियत हेतु सभी मतदान केंद्रों पर न्यूनतम मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था किया जाना है. जिसमें पेयजल, विद्युत, रैंप, शेड आदि सम्मिलित है. निरीक्षण के क्रम में प्रखंड विकास पदाधिकारी बगहा 2 बिड्डु राम, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी विजय कुमार यादव, पंचायत सचिव एवं अन्य उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है