बदलाव और बुलडोजर के बीच यह चुनाव: दीपांकर भट्टाचार्य

इंडिया गठबंधन समर्थित माले प्रत्याशी वीरेंद्र प्रसाद गुप्ता को भारी मतों से जिताने की अपील की.

By DIGVIJAY SINGH | November 8, 2025 10:03 PM

सिकटा . भाकपा (माले) के राष्ट्रीय महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने सिकटा के सिरिसिया में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए इंडिया गठबंधन समर्थित माले प्रत्याशी वीरेंद्र प्रसाद गुप्ता को भारी मतों से जिताने की अपील की. उन्होंने कहा कि यह चुनाव भाजपा के बुलडोजर राज और महागठबंधन के बदलाव के बीच है. भाजपा बिहार में अडानी जैसे कॉरपोरेट और सामंती ताकतों के शासन को स्थापित करना चाहती है. नीतीश कुमार ने बीस वर्षों में सुशासन के नाम पर बेरोजगारी, पलायन और भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया है. दीपांकर ने कहा कि नीतीश-अडानी गठजोड़ गरीबों से जमीन छीनकर पूंजीपतियों को दे रहा है. भाजपा की नीतियां ऊंची जातियों को लाभ पहुंचाने वाली हैं जबकि दलित-पिछड़े और मुसलमान उपेक्षित हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा और जदयू नेता चुनाव आयोग की आंखों के सामने वोट चोरी की साजिश रच रहे हैं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी युवाओं को नौकरी देने के बजाय रील बनाओ, मस्त रहो की सलाह दे रहे हैं. रेलवे और सेना की नौकरियां खत्म कर दी गईं. माले नेता ने घोषणा की कि महागठबंधन की सरकार बनते ही हर परिवार से एक सदस्य को सरकारी नौकरी, महिलाओं को 2500 प्रतिमाह और पेंशन 1500 करने का वादा पूरा किया जाएगा. दीपांकर ने कहा कि बिहार की जनता बदलो सरकार, बदलो बिहार के नारे के साथ बदलाव का संकल्प ले चुकी है. यह चुनाव लोकतंत्र, संविधान और आम जनता के अधिकारों की रक्षा का है. सभा को संबोधित करते हुए प्रत्याशी वीरेंद्र प्रसाद गुप्ता ने अपने लिए मतदान की अपील की. सभा को भाकपा नेता राधामोहन यादव, वीआईपी के सुदर्शन मुखिया, राजद के राजकिशोर यादव, अफ्सार अहमद, आईआईपी के राजकुमार दास, माकपा के रामा यादव व हरेन्द्र पटेल, कांग्रेस के सुभाष प्रसाद और भाकपा (माले) के इंद्रेश मैखुरी व अफरोज आलम, महिला नेत्री कृष्णा अधिकारी समेत इंडिया गठबंधन दलों के दर्जनों नेताओं ने संबोधित किया. अध्यक्षता इंसाफ़ मंच जिला अध्यक्ष अख्तर इमाम ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है