दुकान में चोरी के विरोध पर बड़े भाई की चाकू घोंप की हत्या, छोटा जख्मी
मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बारी टोला में चाकू मार एक युवक की हत्या कर दी गई है. चाकूबाजी में युवक का भाई गंभीर रूप से जख्मी है.
बेतिया. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बारी टोला में चाकू मार एक युवक की हत्या कर दी गई है. चाकूबाजी में युवक का भाई गंभीर रूप से जख्मी है. मृतक की पहचान बारी टोला निवासी शंभू प्रसाद के पुत्र अविनाश कुमार (25) के रूप में की गई है. घटना रविवार की रात करीब सवा बारह बजे की है. अविनाश मंगलवार की दोपहर इलाज के दौरान पटना में दम तोड़ दिया. मंगलवार की दोपहर करीब दो बजे पटना पुलिस, मुफस्सिल पुलिस को घटना की सूचना दी. सूचना पर एसडीपीओ विवेक दीप पुलिस पदाधिकारियों के साथ जांच के लिए घटनास्थल पर पहुंचे. जांच के लिए एफएसएल की टीम को भी बुलाया गया. मृतक के पिता शंभू प्रसाद नगर के एक बाइक एजेंसी में नाइट गार्ड का काम करते हैं. शंभू प्रसाद ने बताया कि उनके घर के ठीक सामने सड़क के दूसरी पार उनका दुकान है. उनके घर की ढलाई होने वाली थी. रविवार की रात ढलाई से पूर्व बिजली मिस्त्री छत के सेंटरिंग में बिजली का पाइप डाल रहा था. उनके दोनों पुत्र अविनाश और राहुल छत पर थे. काम के दौरान आधी रात को मिस्त्री को गुटखा का तलब लगने पर पुत्र राहुल कुमार (19) अपनी दुकान से गुटका लाने गया. जब वह दुकान पर गया तो देखा कि उसके गांव का एक युवक सोनू उर्फ संजीव चोरी की नीयत से दुकान का ताला काट रहा है. राहुल को देखते ही सोनू चाकू चला दिया. चाकू उसके हाथ पर लगी. जिस हाथ का नस कट गया. उसके चिकनी पर उसका भाई अविनाश मौके पर पहुंचा. तब सोनू ने उसके पेट में चाकू मार दिया और फरार हो गया. आनन फानन में स्वजन इलाज के लिए दोनों भाइयों को गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले गए. जीएमसीएच के चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को पटना रेफर कर दिया. तब स्वजन उन्हें पटना के पीएमसीएच में ले गए. फिर स्वजन राहुल को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराए. जहां मंगलवार को उसकी मौत हो गई. मुफस्सिल थानाध्यक्ष अवनीश कुमार ने बताया कि मंगलवार की दोपहर पटना पुलिस ने घटना की सूचना दी. घटनास्थल की जांच की गई है. मामले की जांच हो रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
