Bettiah: बुनियादी विद्यालय पिपरासी शास्त्री नगर में आपस में भिड़े आठवीं के छात्र

आठवीं कक्षा के छात्रों के बीच आपसी वर्चस्व को लेकर विवाद बढ़ गया और स्कूल परिसर रण क्षेत्र में बदल गया.

By RANJEET THAKUR | December 12, 2025 5:41 PM

बगहा. नगर के बुनियादी विद्यालय पिपरासी शास्त्रीनगर बगहा दो में शुक्रवार को आठवीं कक्षा के छात्रों के बीच आपसी वर्चस्व को लेकर विवाद बढ़ गया और स्कूल परिसर रण क्षेत्र में बदल गया. स्कूल प्रबंधन और स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना 112 पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने छात्रों को समझाकर शांत कराया और भविष्य में गलती नहीं दोहराने को लेकर उनसे बॉन्ड भरवाया. वहीं विद्यालय के प्रधानाध्यापक सुमित कुमार ने बताया कि इससे पहले भी कुछ छात्र अनुशासनहीनता के कारण नामांकित रद्द किए जा चुके थे, लेकिन बीईओ और शिक्षा समिति के हस्तक्षेप पर उनका पुन: नामांकन हुआ था. इसके बावजूद छात्रों ने फिर विवाद किया, जिसे रोकने में शिक्षक भी असफल रहे. उन्होंने बताया कि स्कूल में चहारदीवारी नहीं होने के कारण असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है, जिससे पठन-पाठन प्रभावित होता है. कई बार विभाग को पत्र भेजने के बावजूद अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है, जिससे छात्रों की सुरक्षा और अनुशासन व्यवस्था चुनौती बनी हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है