चनपटिया व लौरिया में धूमधाम से मना ईद

चनपटिया नगर और ग्रामीण क्षेत्रों में सोमवार को ईद उल फितर का त्योहार हर्षोल्लास के साथ पूरे धूमधाम से मनाया गया.

By SATISH KUMAR | March 31, 2025 8:54 PM

चनपटिया/लौरिया/योगापट्टी. चनपटिया नगर और ग्रामीण क्षेत्रों में सोमवार को ईद उल फितर का त्योहार हर्षोल्लास के साथ पूरे धूमधाम से मनाया गया. इस दौरान ईदगाह और मस्जिदों में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने ईद की नमाज अदा की. इस अवसर पर नमाजियों ने देश की खुशहाली, बरकत, अमन और चैन की दुआ मांगी. वहीं, नमाज अदा करने के बाद सभी ने एक दूसरे से गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी और एक दूसरे के साथ खुशियां बांटी. इस मौके पर प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम भी किये थे, ताकि इलाके में शांति और सौहार्द बनी रहे. इससे पूर्व सुबह से ही लोग नए कपड़े पहनकर, इत्र लगाकर मस्जिदों और ईदगाहों की ओर पहुंचे. प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न मस्जिदों और ईदगाहों में सुबह 6:00 बजे से लेकर 9:30 बजे तक ईद की विशेष नमाज अदा की गई. संवेदनशील इलाकों में मजिस्ट्रेट और पुलिस बल की तैनाती की गई थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है