पैक्स गोदाम के जांच के दौरान दो पक्षों में मारपीट
प्रखंड क्षेत्र के पूर्वी नौतन पंचायत के पैक्स गोदाम की जांच करने पहुंची टीम को जांच अधर में ही छोड़कर लौटना पड़ा.
नौतन. प्रखंड क्षेत्र के पूर्वी नौतन पंचायत के पैक्स गोदाम की जांच करने पहुंची टीम को जांच अधर में ही छोड़कर लौटना पड़ा. पैक्स अध्यक्ष समर्थक व पूर्व गोदाम प्रबंधक के समर्थकों के बीच शनिवार की दोपहर जांच के दौरान बाता कहनी के बीच मारपीट हो गई. इसमें पूर्व प्रबंधक के समर्थक वार्ड सदस्य राकेश कुमार को चोट लग गई. दोनों पक्षों में तनाव की स्थिति को देखते हुए जांच टीम में आये जिला सहकारिता पदाधिकारी मनोज कुमार व बीसीओ रेयाज अहमद ने इसकी सूचना पुलिस को दी. जहां पुलिस घटनास्थल पर पहुंच दोनों पक्षों को शांत कराया. जिला सहकारिता पदाधिकारी ने बताया कि पूर्व प्रबंधक द्वारा गोदाम का चार्ज नहीं दिया जा रहा था. इसको लेकर विभाग द्वारा पत्राचार भी किया गया है. शनिवार को गोदाम की जांच कर प्रभार लेना था. जहां पैक्स अध्यक्ष समर्थक व पूर्व गोदाम प्रबंधक के समर्थक आपस में भिड़ गये. जहां जांच नहीं हो पाया है. मामले को शांतिपूर्ण माहौल में करने को लेकर पुलिस को खबर की गई है. इस मामले में दोनो पक्ष से आवेदन थाना में देने की बात बताई जा रही है. पैक्स अध्यक्ष अमेरिका प्रसाद ने बताया कि गोदाम का चार्ज पूर्व प्रबंधक द्वारा नहीं दिया जा रहा था. जहां पदाधिकारियों के द्वारा गोदाम की जांच कर प्रभार दिलाने की बात कही गई थी. वहीं प्रबंधक मुन्ना कुशवाहा ने कहा कि जिला से टीम आकर जांच कर रही थी. इसी बीच पैक्स अध्यक्ष के समर्थक भिड़ गये.जहां मारपीट शुरू हो गई. थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि घटना की सूचना पर पुलिस पहुंचकर मामले को शांत करा दिया है. आवेदन आने पर कार्रवाई होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
