सड़क पर जमी बारिश की पानी की हुई निकासी, नपं ने लगवाये पंप सेट

प्रखंड में रविवार को तेज आंधी के बाद आई मुसलाधार बारिश ने मच्छरगावां नगर पंचायत के आधा दर्जन वार्ड के सड़कों पर दो से तीन फीट पानी जम गया था.

By SATISH KUMAR | May 20, 2025 6:31 PM

योगापट्टी. प्रखंड में रविवार को तेज आंधी के बाद आई मुसलाधार बारिश ने मच्छरगावां नगर पंचायत के आधा दर्जन वार्ड के सड़कों पर दो से तीन फीट पानी जम गया था. लोगों की नाराजगी के बाद प्रभात खबर ने इसे प्रमुखता से छापा. जिसके बाद नगर पंचायत प्रशासन की नींद खुली और मंगलवार को नगर पंचायत अध्यक्ष अश्विनी कुमार के नेतृत्व में मच्छरगावां कन्या मध्य विद्यालय कन्या उच्च विद्यालय मच्छरगावां पुरब टोला सहित कई जगहों पर पंप सेट लगाकर सड़क से पानी हटवाया गया. नगर पंचायत अध्यक्ष अश्विनी कुमार ने बताया कि नगर पंचायत मच्छरगावां बाजार से चोरही अमैठिया जाने वाली सड़क और मच्छरगावां से शनिचरी जाने वाली मुख्य सड़क जर्जर और टुट टुट कर गड्डा होने के कारण सड़क पर बारिश का पानी जम गया था. जिससे आवागमन में काफी परेशानी हो रही थी. सबसे ज्यादा स्कूली बच्चों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था. नगर पंचायत प्रशासन की ओर से मुख्य सड़क में जमे बारिश की पानी को पंप सेट के माध्यम से हटाकर आवागमन सुचारू कर दिया गया. मंगलवार को पंपसेट से पानी निकाली गई जिससे लोगों को राहत मिली.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है