Bettiah: महिलाओं की सुरक्षा अब होगी और मजबूत :प्रभारी एसपी

पुलिस जिला बगहा के पुलिस सभागार भवन में प्रभारी एसपी निर्मला कुमारी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय मासिक अपराध गोष्ठी आयोजित की गयी.

By RANJEET THAKUR | December 7, 2025 8:43 PM

बगहा. पुलिस जिला बगहा के पुलिस सभागार भवन में प्रभारी एसपी निर्मला कुमारी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय मासिक अपराध गोष्ठी आयोजित की गयी. जिसमें पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय, पुलिस उपाधीक्षक रक्षित बगहा, पुलिस उपाधीक्षक यातायात, पुलिस उपाधीक्षक साइबर, प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक बगहा के साथ-साथ बगहा एसडीपीओ कुमार देवेंद्र, रामनगर एसडीपीओ रागिनी कुमारी, सभी पुलिस निरीक्षक (अंचल), थानाध्यक्ष एवं शाखा प्रभारी उपस्थित रहे. इस दौरान प्रभारी एसपी ने बैठक में जिले की कानून-व्यवस्था की समीक्षा करते हुए लंबित कांडों के समयबद्ध निपटारे को सर्वोच्च प्राथमिकता देने का निर्देश दिया. इसके साथ ही नियमित गश्ती की प्रभावी मॉनिटरिंग, वाहन जांच एवं निरोधात्मक कार्रवाई में तेजी, पासपोर्ट एवं चरित्र सत्यापन का समय पर निष्पादन, अवैध बालू खनन पर कड़ी कार्रवाई और लगातार छापेमारी, डायल 112, सीसीटीएनएस एवं मद्य निषेध अभियान की समीक्षा जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं पर थानाध्यक्षों को स्पष्ट दिशा निर्देश दिया. उन्होंने बताया कि नवंबर माह में विभिन्न थानों के कार्यों लंबित कांड निष्पादन, वारंट तामिली, बालू खनन के विरुद्ध अभियान एवं गश्ती व्यवस्था का मूल्यांकन किया गया है. इस दौरान पुलिसिंग कार्य में बेहतर कार्य करने वाले अधिकारियों को प्रोत्साहित किया गया तथा कमजोर प्रदर्शन वाले थानों को सुधार के निर्देश दिया गया.

अभया ब्रिगेड का गठन, अब छेड़खानी पर लगेगी रोक

बिहार पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार बगहा जिले के सभी थानों में “अभया ब्रिगेड” का गठन किया गया है. इसका उद्देश्य स्कूल, कॉलेज एवं कोचिंग जाने वाली महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा, रास्ते में होने वाली छेड़खानी, उत्पीड़न, स्टॉकिंग जैसी घटनाओं की रोकथाम,संवेदनशील क्षेत्रों में महिला पुलिस टीम की सक्रिय पेट्रोलिंग सुनिश्चित करना है. प्रभारी एसपी ने सभी थानाध्यक्षों को स्पष्ट निर्देश दिया कि अभया ब्रिगेड को प्रभावी ढंग से संचालित किया जाए. ताकि महिलाओं में सुरक्षा का भरोसा और अपराधियों में कानून का भय स्थापित हो सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है