ऐच्छिक स्थानांतरण लटकाना गुणवत्तापूर्ण शिक्षा व्यवस्था में व्यवधान: अफाक
सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से निर्वाचित विधान पार्षद अफाक अहमद ने कहा कि सरकार की नीति और घोषणा के बावजूद स्कूली शिक्षक शिक्षिकाओं के ऐच्छिक स्थानांतरण को महीनों लटकाना गुणवत्तापूर्ण शिक्षा व्यवस्था को और अधिक प्रभावी बनाने में बड़ा व्यवधान है.
बेतिया. सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से निर्वाचित विधान पार्षद अफाक अहमद ने कहा कि सरकार की नीति और घोषणा के बावजूद स्कूली शिक्षक शिक्षिकाओं के ऐच्छिक स्थानांतरण को महीनों लटकाना गुणवत्तापूर्ण शिक्षा व्यवस्था को और अधिक प्रभावी बनाने में बड़ा व्यवधान है. उन्होंने बताया कि इस मामले को लेकर उन्होंने शिक्षक शिक्षिकाओं के प्रतिनिधि विधान पार्षद के रूप सरकार के मंत्री के लिए नोटिस दाखिल किया है. विधान पार्षद श्री अहमद ने बताया कि बिहार सरकार और शिक्षा विभाग की ऐच्छिक स्थानांतरण की प्रक्रिया विहित के अनुसार पूरा करने की स्पष्ट घोषणा के बावजूद इस दिशा में विभागीय महीनों से लटकी कार्रवाई अब तक गति नहीं पकड़ पाई है. जिसके कारण प्रारंभिक से लेकर उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों के लाखों शिक्षक शिक्षिकाओं में सरकार और शिक्षा विभाग के प्रति गहरा आक्रोश दिनों दिन और बढ़ता जा रहा है. विधान पार्षद अफाक अहमद ने बताया कि इस दिशा में त्वरित कार्रवाई नहीं होने पर सरकार को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
