रेड रन-2025 की जिला दौड़ में दिनेश प्रथम, कृष्णा द्वितीय और विवेक तृतीय घोषित

बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति,पटना द्वारा जारी एड्स बचाव और जागरूकता अभियान के तहत ''''रेड रन-2025'''' के नाम से जिला स्तरीय दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन एमजेके कॉलेज के खेल मैदान में शुक्रवार को किया गया.

By SATISH KUMAR | August 8, 2025 6:33 PM

बेतिया. बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति,पटना द्वारा जारी एड्स बचाव और जागरूकता अभियान के तहत ””””रेड रन-2025”””” के नाम से जिला स्तरीय दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन एमजेके कॉलेज के खेल मैदान में शुक्रवार को किया गया. इसका शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो.(डॉ) रवींद्र कुमार चौधरी, रेड रिबन क्लब के नोडल अधिकारी डॉ राजेश कुमार चंदेल और पटना से आए प्रशिक्षक अरूण कुमार के द्वारा किया गया. इस प्रतियोगिता में छात्रों के वर्ग से प्रथम स्थान पर दिनेश कुमार, द्वितीय स्थान कृष्णा कुमार, तृतीय स्थान विवेक कुमार, चतुर्थ स्थान यशराज परमार, पंचम स्थान पर सत्यम कुमार विजेता रहे. छात्राओं के वर्ग में प्रथम स्थान पर पुष्पा कुमारी, द्वितीय स्थान अनुष्का कुमारी, तृतीय स्थान पर अन्नपूर्णा कुमारी, चतुर्थ स्थान पर स्मिता कुमारी, पंचम स्थान पर आयुषी कुमारी रही. इन सभी विजेताओं को बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति, पटना द्वारा प्रदत्त पुरस्कार स्वरूप पुस्तकों का सेट और प्रमाण-पत्र दिया गया. भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को सहभागिता प्रमाण-पत्र दिया गया.इस मौके पर प्राचार्य और बिहार विश्वविद्यालय के डीन प्रो.(डॉ) रवींद्र कुमार चौधरी ने कहा कि आज युवाओं में एचआईवी का जानलेवा संक्रमण का खतरा है. जिसका प्रारंभिक अवस्था में इलाज आरंभ में किया जाय तो व्यक्ति सामान्य जीवन जी सकता है.लेकिन जागरूकता के अभाव में इसे छिपाने का काम करते हैं. इसलिए यह हमारे लिए घातक हो जाता है.आज के समय में जागरूकता ही एचआईवी संक्रमण से सबसे कारगर बचाव है. इसको अभियान के तहत महाविद्यालय परिवार सबसे प्रभावी मंच है. नोडल अधिकारी डॉ. राजेश कुमार चंदेल ने बताया कि जिन छात्र-छात्राओं को आज की प्रतियोगिता में विजेता घोषित किया गया है. वे पटना में होने वाले राज्य स्तरीय रेड रन – 2025 प्रतियोगिता में भाग लेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है