श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को लेकर शहर से लेकर गांव तक बना भक्तिमय माहौल

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व को लेकर शनिवार को शहर से लेकर गांव तक भक्तिमय माहौल बन गया है.

By SATISH KUMAR | August 16, 2025 6:12 PM

हरनाटांड़/रामनगर. श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व को लेकर शनिवार को शहर से लेकर गांव तक भक्तिमय माहौल बन गया है. मंदिरों, घरों और सार्वजनिक स्थलों पर श्रीकृष्ण जन्मोत्सव मनाने की तैयारियां जोर-शोर से चल रही थी. मंदिरों को आकर्षक विद्युत सज्जा और रंग-बिरंगी झालरों से सजाया जा रहा था. गांवों में भी पंचायत भवनों, सामुदायिक स्थलों और मंदिरों में मंच तैयार किए जा रहे हैं. जहां झूलनोत्सव, रासलीला और झांकी प्रदर्शन का आयोजन किया जा रहा है. महिलाएं और बच्चे फूलों की माला, पंखुड़ियां और रंगोली से पूजा स्थलों को सजा रहे थे. घर-घर में माखन, मिश्री और पंचामृत बनाने की तैयारी है, जो जन्माष्टमी की रात भगवान को भोग के रूप में अर्पित किया जाएगा. श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को लेकर लौकरिया व नौरंगिया थाना द्वारा पूजा पंडाल पर सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम किया गया है. मधुबनी प्रतिनिधि. धनहा थाना क्षेत्र में कृष्ण जन्माष्टमी को लेकर 7 पूजा पंडाल के लिए लाइसेंस निर्गत किया गया है. जिसमें सभी जगहों पर धूमधाम से पर्व मनाई जा रही है. रात भर भजन कीर्तन के अलावा कृष्ण लीला आयोजन किया गया. पूजा पंडाल में अलग-अलग झांकियां देखने को मिल रहा है. पंडालों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है. धनहा थानाध्यक्ष महेंद्र कुमार ने बताया कि सात पूजा पंडाल के लिए लाइसेंस निर्गत किया गया है. सभी जगहों पर पुलिस बल तैनात किया गया है. सादे लिबास में भी पुलिस बल की तैनाती किया गया है. वही धनहा पुलिस अंचल निरीक्षक अमित कुमार सिंह के द्वारा पूजा पंडाल का निरीक्षण किया जा रहा है. श्रद्धालु शांति पूर्वक पूजा अर्चना कर रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है