विद्युत ग्राहकों को क्रेडिट देगा विभाग, रिचार्ज के अभाव में नहीं कटेगी बिजली
उत्तर बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड ने उपभोक्ता हित में एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है.
बेतिया/मैनाटांड़. उत्तर बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड ने उपभोक्ता हित में एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है. बकाया कटौती प्रक्रिया में संशोधन करते हुये उन उपभोक्ताओं की बिजली पुनः जोड़ने का निर्णय लिया गया है. जिनकी बिजली स्मार्ट मीटर का रिचार्ज न होने और अधिक बकाया राशि के कारण कट गई थी. यानि मीटर रिचार्ज नहीं होने पर कटने वाली बिजली अब नहीं कटेगी, बल्कि विभाग उपभोक्ताओं को क्रेडिट देगा. जिसे मासिक बिल के साथ जमा करना होगा. इससे आसानी से उपभोक्ता पैसा जमा कर सकेंगे. मैनाटांड़ के जेई सुशील कुमार ने बताया कि वरीय अधिकारियों के निर्देश के आलोक में बिजली कनेक्शन विच्छेद से प्रभावित उपभोक्ताओं को वर्चुअल क्रेडिट प्रदान किया जायेगा. जिससे उनकी बिजली आपूर्ति पुनः चालू हो सकेगी. साथ ही बकाया कटौती प्रक्रिया को संशोधित किया गया है. पहले यह कटौती 30 दिनों में की जाती थी, लेकिन अब पिछले तीन महीनों के औसत आकलन का अधिकतम 25 फीसदी प्रति माह काटा जायेगा. जेई सुशील कुमार ने बताया कि इस नई बकाया कटौती प्रक्रिया से उपभोक्ताओं को बड़ी राहत मिलेगी. अब दैनिक कटौती राशि पहले की तुलना में काफी कम होगी, जिससे बिजली आपूर्ति बनाए रखना आसान होगा. सभी उपभोक्ता जल्द से जल्द अपने स्मार्ट मीटर को रिचार्ज करें और निर्बाध बिजली आपूर्ति का लाभ उठायें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
